Promise Day Quotes For Love in Hindi: प्यार का रिश्ता एक ऐसा साथ है, जिसे उम्र भर बिना किसी शर्त और स्वार्थ के निभाया जाता है। कुछ बातों का बोलने से रिश्ता कई गुना मजबूत हो सकता हैं। अगर आप अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स का इजहार नहीं कर पा रहे हैं, तो प्रॉमिस डे पर प्यार के वादे से सजा मैसेज भेज सकती हैं। प्रॉमिस डे, एक ऐसा खास दिन होता है, जब कपल्स एक-दूसरे से अपनी रियल फीलिंग्स का इजहार करते हैं। साथ ही जीवन भर एक-दूसरे का साथ रहने का वादा करते हैं। यह दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि वह मौका होता है जब हम अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं। अगर आपने अपने पार्टनर को प्रॉमिस डे पर भेजने के लिए खास मैसेज, शायरी या कोट्स ढ़ूंढ रहे हैं, तो आप वादा रहा सनम होंगे जुदा न हम तुम हो तकदीर जैसे प्यारे मैसेज भेजकर आप अपने पार्टनर के लिए इस दिन को खास बना सकते हैं।
1. मेरी जिन्दगी की सबसे बड़ी ख्वाहिश,
तुमसे हमेशा प्यार करने का वादा।
2. चल दोनों मिलकर एक बातें करते हैं
उम्र भर साथ रहेंगे फिर वक्त हो चाहे जैसा।
3. प्यार में वादे तो बहुत होते हैं, लेकिन एक वादा तुम्हारा है
हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा, चाहे हो कोई भी राह।
4. सारी दुनिया से बेखबर हम,
तुमसे हर पल प्यार करूंगा, यही वादा है मेरा।
इसे भी पढ़ें- Promise Day History & Significance 2025: कब और क्यों मनाया जाता है प्रॉमिस डे? यहां जानें इतिहास व महत्व
5. वादा रहा सनम होंगे जुदा न हम,
तुम हो मेरी तकदीर और तुमसे ही है हम।
जीवन के हर मोड़ पर बस तुम्हारा साथ चाहिए,
तुम्हारे बिना तो हर खुशी भी अधूरी सी है।
Happy Promise Day 2025
6. तुम हो तो खुश हूं मैं, तुमसे दूर कभी नहीं जाऊंगा,
अपने प्यार का वादा तुम्हारे साथ निभाऊंगा।
Happy Promise Day 2025
7. तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी है,
साथ रहने का वादा है, प्यार में कोई दूरी नहीं है।
8. तुम हो मेरी तकदीर, तुमसे दूर जाने का कोई ख्याल नहीं है,
साथ रहकर हर मुश्किल को आसान बना दूंगा, यही वादा है मेरा।
9. तेरे साथ बिताए हर पल का वादा है,
हर खुशी, हर गम में तेरा ही साया है।
संग चलेंगे हम हर कदम, यही है वादा,
कभी दूर नहीं जाएंगे, चाहे हो जो भी जमाना।
Happy Promise Day 2025
10. तुमसे बिछड़कर कभी जी नहीं पाऊंगा,
तुमसे हर कदम पर साथ चलने का वादा करता हूं।
11. हर रोज तुम्हारे साथ एक नई शुरुआत करूंगा,
तुमसे कभी दूर नहीं जाऊंगा, यही वादा है मेरा।
12. तुमसे वादा है, हर लम्हा तुम्हारा ख्याल रखूंगा,
साथ चलूंगा तुम्हारे हर कदम पर, यही वादा है मेरा।
13. हर सुबह तेरा ही चेहरा नजर आता है,
तेरे बिना मेरी दुनिया वीरान सा लगता है।
चाहे जितनी भी दूरियां आएं हमारी राहों में,
हमेशा तुमसे जुड़ा रहेगा मेरा दिल।
14. तुमसे सच्चा प्यार करूंगा, यह वादा है मेरा,
कभी नहीं छोड़ूंगा साथ तुम्हारा, चाहे जो हो
15. तेरे बिना बताएं हर बात समझूंगा
तेरे हर एहसास को खास बनाऊंगा
इस प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे वादा रहा
तेरा हर हाल में साथ निभाऊंगा।
Happy Promise Day 2025
16. दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं
कैसे कह दूं मुझे तुझसे प्यार नहीं
तेरा साथ निभाऊंगा हर वक्त
ये वादा रहा मेरा तुझसे।
Happy Promise Day 2025
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।