Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Promise Day Quotes for Love in Hindi: इन स्पेशल मैसेजेस के जरिए पार्टनर को कहें हैप्पी प्रॉमिस डे

    अगर आप भी प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक संदेश भेजना चाहते हैं तो फिर इन चुनिंदा संदेश को भेजकर प्यार का इज़हार कीजिए।  
    author-profile
    Updated at - 2023-02-11,10:53 IST
    Next
    Article
    promise day  wishes quotes messages facebook and whatsapp status

    वैलेंटाइन डे वीक कल यानी 7 फ़रवरी से स्टार्ट होने वाला है। वैसे तो वैलेंटाइन वीक का हर डे कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है, लेकिन 5वें दिन कपल्स प्रॉमिस डे मानते हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे को खूबसूरत संदेश भेजकर कुछ खास चीजों को लेकर एक-दूसरे से प्रॉमिस से करते हैं।

    ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ रोमांटिक और खूबसूरत संदेश भेजना चाहते हैं तो प्रॉमिस डे के लिए हम कुछ चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।  

    प्रॉमिस डे कोट्स फॉर लव (Promise Day Quotes for Love)  

    1. तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं

    बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं

    बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं

    Happy Promise Day Dear!

    promise day  quotes messages image

    2. मेरा आपसे Promise है

    वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा

    हमेशा आप के साथ रहूंगा

    हैप्पी प्रॉमिस डे पार्टनर !

    Love you Forever!

     

    3. हम जब भी साथ होंगे

    दो जिस्म एक जान होंगे

    आओ कर ले ये वादा

    हम कभी ना जुदा होंगे

    Happy Promise Day !

    इसे ही पढ़ें: Rose Day: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश

    promise day  wishes quotes messages facebook status

    4. मेरी धड़कन की आवाज

    सुननी हो तो

    मेरे सीने पर अपना सर रख

    वादा है मेरा

    ज़िन्दगी भर तेरे कानों में

    मेरी मोहब्बत गूंजेगी

    हैप्पी प्रॉमिस डे जान!

    प्रॉमिस डे कोट्स फॉर हसबैंड (Promise Day Quotes for Husband)  

     

    5. एक वादा है जो टूटेगा ना कभी

    साथ अपना टूटेगा ना कभी

    चलता रहेगा अपने प्यार का कारवां

    और ये प्यार का कारवां रुकेगा ना कभी

    Happy Promise Day!

    promise day  wishes quotes

    6. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है

    तो मेरा भी वादा है आप से करोड़ों की

    भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।

    Happy Promise Day! 

     

    7. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा

    तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगा

    साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में

    लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा

    हैपी प्रॉमिस डे डियर !

    promise day  wishes quotes messages facebook status in hindi 

    प्रॉमिस डे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड  (Promise Day Quotes for Boyfriend)

    8. अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम

    अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम

    कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर

    आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।

    Happy Promise Day Love !

    इसे ही पढ़ें: Chocolate Day Wishes: चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी को भेजें मिठास से भरे ये रोमांटिक मैसेज

    9. आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं

    निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है

    आखिरी सांस तक रहेंगे तुम्हारे साथ

    हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है।

    Happy Promise Day!

    promise day  wishes quotes 

    10. तुम उदास उदास से लगते हो

    कोई तरकीब बताओ मनाने की

    प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं

    तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की!

    Happy Promise Day Love ! (चॉकलेट डे क्यों है खास?)

     

    प्रॉमिस डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड  (Promise Day Quotes for Girlfriend)

    11.खुशबू की तरह तेरी हर साँस में 

    प्यार अपना बसाने का वादा है

    रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी 

    तेरे जीवन में सजाने का वादा है!

    हैपी प्रॉमिस डे डियर !

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit:(@insta,freepik)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi