वैलेंटाइन डे वीक कल यानी 7 फ़रवरी से स्टार्ट होने वाला है। वैसे तो वैलेंटाइन वीक का हर डे कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है, लेकिन 5वें दिन कपल्स प्रॉमिस डे मानते हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे को खूबसूरत संदेश भेजकर कुछ खास चीजों को लेकर एक-दूसरे से प्रॉमिस से करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ रोमांटिक और खूबसूरत संदेश भेजना चाहते हैं तो प्रॉमिस डे के लिए हम कुछ चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।
प्रॉमिस डे कोट्स फॉर लव (Promise Day Quotes for Love)
1. तेरा हाथ चाहती हूं तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूं
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं
Happy Promise Day Dear!
2. मेरा आपसे Promise है
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा
हमेशा आप के साथ रहूंगा
हैप्पी प्रॉमिस डे पार्टनर !
Love you Forever!
3. हम जब भी साथ होंगे
दो जिस्म एक जान होंगे
आओ कर ले ये वादा
हम कभी ना जुदा होंगे
Happy Promise Day !
इसे ही पढ़ें: Rose Day: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश
4. मेरी धड़कन की आवाज
सुननी हो तो
मेरे सीने पर अपना सर रख
वादा है मेरा
ज़िन्दगी भर तेरे कानों में
मेरी मोहब्बत गूंजेगी
हैप्पी प्रॉमिस डे जान!
प्रॉमिस डे कोट्स फॉर हसबैंड (Promise Day Quotes for Husband)
5. एक वादा है जो टूटेगा ना कभी
साथ अपना टूटेगा ना कभी
चलता रहेगा अपने प्यार का कारवां
और ये प्यार का कारवां रुकेगा ना कभी
Happy Promise Day!
6. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है
तो मेरा भी वादा है आप से करोड़ों की
भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको।
Happy Promise Day!
7. बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा
तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगा
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
हैपी प्रॉमिस डे डियर !
प्रॉमिस डे कोट्स फॉर बॉयफ्रेंड (Promise Day Quotes for Boyfriend)
8. अपने दिल में तुझे बिठाएंगे हम
अपनी हर ख़ुशी तुझपे लुटाएंगे हम
कसम से तेरे साथ तेरी परछाई बन कर
आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
Happy Promise Day Love !
इसे ही पढ़ें: Chocolate Day Wishes: चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी को भेजें मिठास से भरे ये रोमांटिक मैसेज
9. आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है
आखिरी सांस तक रहेंगे तुम्हारे साथ
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है।
Happy Promise Day!
10. तुम उदास उदास से लगते हो
कोई तरकीब बताओ मनाने की
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की!
Happy Promise Day Love ! (चॉकलेट डे क्यों है खास?)
प्रॉमिस डे कोट्स फॉर गर्लफ्रेंड (Promise Day Quotes for Girlfriend)
11.खुशबू की तरह तेरी हर साँस में
प्यार अपना बसाने का वादा है
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी
तेरे जीवन में सजाने का वादा है!
हैपी प्रॉमिस डे डियर !
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@insta,freepik)