herzindagi
how to take care of haldi plant

घर पर इस तरह से उगाएं हल्दी का पौधा

अगर आप घर पर हल्दी का पौधा लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-04-29, 12:04 IST

हल्दी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में कच्ची हल्दी के अपने अलग ही फायदे हैं। हल्दी का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। दूध में और पानी में हल्दी मिलाकर पीने से जहां एक तरफ कफ और कोल्ड में राहत मिलती है, वहीं शरीर की सूजन भी कम होती है। आमतौर पर लोग बाजार से हल्दी खरीदकर लाते और उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर हल्दी उगाने के कुछ आसान तरीके जिनसे आपको लाभकारी हल्दी का उपयोग करने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पौधे लगाने की तैयारी

how to grow haldi plant

हल्दी का उत्पादन सबसे अच्छा होगा यदि आप इसे देर से सर्दियों में घर में लगाते हैं। अपने इनडोर और बाहरी स्थान के आधार पर या तो आप इसे पूरी गर्मियों में एक गृहस्थी के रूप में रख सकते हैं या एक बार ठण्ड के सभी अवसर होने के बाद इसे बाहर ले जा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर जरूर लगाएं स्नेक प्लांट, जानें इसके फायदे

पौधरोपण कब करें-

Popular Ways To Grow Turmeric Plant At Home

हल्दी को बोने से लेकर कटाई तक सात से 10 महीने लगते हैं। इसलिए आप तैयार हल्दी कब तक मिलेगी इसका अंदाजा लगाकर हल्दी के पौधे को उगाने की तैयारी शुरू कर दें।

कैसे उगाएं हल्दी का पौधा-

Ways To Grow Turmeric Plant At Home

  • हल्दी को राइजोम, मांसल जड़ जैसी संरचनाओं से उगाया जाता है। कई विक्रेताओं से ताज़ी हल्दी के प्रकंद खरीद सकते हैं। कई कलियों के साथ मोटा राइजोम का चयन करें।
  • एक बड़ा 8 से 12 इंच का प्लास्टिक का कंटेनर या पॉट लें इसे आधे भाग तक मिट्टी से भर दें।
  • अब हल्दी(पौधों के लिए हल्दी के फायदे ) को मिट्टी में नीचे 6 इंच तक दबा देंगे और उसके ऊपर 2 इंच मिट्टी डालेंगे।
  • इसमें अच्छी तरह से पानी भर देंगे।
  • इस प्लास्टिक कंटेनर को धूप में रख देंगे।
  • इसमें रोज़ थोड़ा पानी डालेंगे जिससे मिट्टी की नमी बनी रहे।
  • लगभग 10 -15 दिनों के बाद हल्दी का छोटा पौधा निकलना शुरू हो जाएगा।
  • जब आपके पौधे 6 से 8 इंच लंबे होते हैं, तो उन्हें ध्यान से बड़े मिट्टी के बर्तन में पोटिंग मिट्टी से भरा हुआ प्रत्यारोपण करें।
  • जैसे ही इसमें फूल निकलने शुरू हो जाते हैं इसकी पत्तियां सूखने लगती हैं और यही वो समय होता है जब हल्दी तैयार होकर निकलने लगती है।

इसे जरूर पढ़ें: घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: free pik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।