न जमीन न बड़ा बगीचा, बाल्टी में उगा सकती हैं केले का पौधा; लगाते समय अपनाएं माली का बताया गया तरीका

How to grow banana plants in Bucket: क्या आप अपने बगीचे में केले का पौधा लगाना चाहती हैं। लेकिन जमीन या बड़ा बगीचा न होने के कारण पीछे हट जाती है, तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्यों कि यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्लास्टिक बाल्टी में इसे कैसे उगाएं-
image
image

How to grow a banana plant: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर की छत या गार्डन एरिया में अलग-अलग तरीके के पौधे लगाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें प्लांट बहुत पसंद होता है। पर उन्हें लगता है कि बड़े पौधे खासतौर से फल जैसे केला या अन्य के लिए बड़े गमले या जमीन की जरूरत होती है। अगर इन्हें गमले में लगाया तो यह खराब या सूख जाएंगे। बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बदलते दौर में न केवल टेक्नोलॉजी में बदलाव हुआ बल्कि खेती करने के लिए अलग-अलग तरीके सामने आएं।

अगर आपसे बात करें कि आप केले के पौधे को बाल्टी में लगा सकती हैं, तो शायद यह आपको थोड़ा अजीब लगे। आप कहें कि बाल्टी में लगाने से इस पौधे की जड़ को फैलने में दिक्कत होगी और यह सूख जाएगा। लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि अगर आप कुछ बातों को ध्यान रखकर इसे लगाती है, तो यह दिक्कत नहीं होगी। अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो भी आप आसानी से अपने घर की बालकनी पर केले का पौधा उगा सकते हैं। नीचे रायबरेली के रहने वाली माली सुरेन्द्र से जानिए बाल्टी में किस विधि से केले का पौधा उगाएं-

केले का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

What are the techniques for banana planting

अगर आप केले का पौधा लगाने का विचार कर रही हैं, तो सबसे पहले इस बात पर गौर करें कि आप इसे कब लगा रही हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम पौधे को उसके ग्रो समय के बाद में पहले लगाते हैं, तो यह अच्छे से ग्रोथ नहीं करता है। केले का पौधा लगाने का उचित समय जून से जुलाई का मौसम है। पर अगर आप अगस्त में इस पौधे को लगा रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि बहुत बारिश या मिट्टी बहुत गीली न हो। क्योंकि इसमें इसे ग्रो होने में बहुत मुश्किल होता है। अगर बारिश बहुत हो रही है, तो आप सितंबर और अक्तूबर में इसे लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-नया पौधा लगाने के बाद पिचिंग करना जरूरी!, वायरल हो रहे है इस ट्रिक से बिना किसी केमिकल के घना होगा आपका प्लांट

बाल्टी में इस विधि से लगाएं केला का पौधा

How to grow a banana plant fast

  • प्लास्टिक की बाल्टी में केले का पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि इसका आकार 18-20 इंच गहराई और 15-18 इंच चौड़ाई हो।
  • ड्रेनेज के लिए बाल्टी के नीचे कम से कम 5-6 छेद कर दें ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए।
  • इसके बाद पौधे के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए नीचे बताया गया तरीका अपना सकती हैं या फिर नर्सरी से खरीद कर लाएं। आप चाहे तो नीचे बताई गई चीजों में कोकोपीट भी मिला सकती हैं- 40 प्रतिशत बागवानी मिट्टी, 30 प्रतिशत गोबर की खाद, 20 प्रतिशत रेत, 10 प्रतिशत नीम खली।
  • अब इस मिश्रण को बाल्टी में भरकर नर्सरी से लाया गया पौधा रखकर मिट्टी से दबाएं।
  • इसे लगाने के लिए सकर्स विधि अपनाएं। यह आम विधि है, जो मुख्य केले के पौधे के आधार से निकलती है।
  • इसके बाद इसमें पानी का छिड़काव कर 6 से 8 घंटे की सीधी धूप आने वाली जगह पर रखें।
  • दोपहर के समय के पौधे को थोड़ी छाया वाली जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें- मानसून में मनी प्लांट में डालें इन 5 चीजों का पाउडर, रॉकेट की तरह बढ़ सकता है पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • केले के पौधे को धूप या छांव कहां रखना सही?

    केले के पौधे को उस जगह पर रखें, जहां 7-8 घंटे की धूप आती है।
  • केले के पौधे को कितने दिन पर पानी दें?

    केले के पौधे को एक हफ्ते के अंतराल पर पानी दें। साथ ही चेक करें कि मिट्टी ज्यादा गिली न हो।