Personality Quotes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी की तारीफ करें

Personality Message In Hindi: अगर आप किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में मैसेज के जरिए उसे बताना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी और कोट्स लेकर आए हैं।   

personality best quotes message shayari facebook whatsapp status

Personality Shayari In Hindi:इस दुनिया में हर एक इंसान की अपनी एक अलग पर्सनालिटी होती है। इसलिए कोई व्यक्ति अच्छा तो कोई व्यक्ति बेहद ही खास होता है।

यह सच है कि किसी भी व्यक्ति के कपड़े या जूते को देखकर उसकी पर्सनालिटी के बारे में कहना गलत हो सकता है, क्योंकि व्यक्ति की पर्सनालिटी कपड़ों से नहीं, बल्कि उसके स्वभाव और काम से होता है।

अगर आप किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में मैसेज के माध्यम से बोलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।

पर्सनालिटी मैसेज इन हिंदी (Personality Message In Hindi)

1. इंसान की पहचान
उसकी सोच से होती है
उसके कपड़ों से नहीं !

Personality Quotes In Hindi

2.धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
जिंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो !

3. किसी की मासूमियत और शालीनता को
उसकी बेवकूफी न समझ लें,
यह उनका खूबसूरत व्यक्तित्व है,
बस यही समझ लें !

पर्सनालिटी शायरी इन हिंदी (Personality Shayari In Hindi)

Personality Message In Hindi

4. इंसान की पहचान
उसकी सोच से होती है
उसके कपड़ों से नहीं !

5. जिसकी सोच बड़ी होती है,
उसका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है !

Personality Shayari In Hindi

6. हंसकर किसी व्यक्ति को
माफ कर देना
आपके व्यक्तित्व की महानता है !

7. जो सब के लिए काम करता है,
वो दुनिया बदलने का साहस रखता है !

पर्सनालिटी कोट्स इन हिंदी (Personality Quotes In Hindi)

personality quotes message shayari

8. एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण
तभी कर सकते हो जब
दूसरों से ज्यादा खुद पर
विश्वास करना सीख लेंगे !

9. एक दिन में आप कुछ नहीं बदल सकते,
कुछ बदलने के लिए हर
रोज कुछ न कुछ करना पड़ता है !

best personality quotes message shayari

10. अपने खिलाफ बातों को खामोशी से सुनो,
और जवाब देने का जिम्मा वक्त पर छोड़ दो !

11. मुश्किलों में भी जो मुस्कुराते हैं
वही जीत हासिल कर पाते हैं !

पर्सनालिटी स्टेटस इन हिंदी (Personality Status In Hindi)

12. हर किसी की दोस्ती अलग होती है,
क्योंकि हर किसी का
व्यक्तित्व अलग होता है !

13. जिन्हें समुद्र पार करना होता है,
उन्हें तालाबों से फर्क नहीं पड़ता !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP