Numerology Predictions 2023 for Number 7: नंबर 7 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल

Number 7 Numerology Predictions 2023 : साल 2023 में आपका आने वाला साल कैसा रहने वाला है और भाग्यांक 7 वालों के लिए किस तरह के उपाय हैं जानें। 

Numerology number  for

2022 खत्म होने के साथ ही 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं और अभी हमारे सामने पूरा साल बचा हुआ है। साल की शुरुआत में मेरे जैसे कई लोग अपना भविष्यफल जानने की कोशिश में रहते हैं और इसे लेकर बहुत सारी बातें होती रहती हैं। तो चलिए आज आपको बता ही देते हैं कि आखिर आने वाले साल में न्यूमेरोलॉजी के हिसाब से आपका राशिफल कैसा होने वाला है?

हम आपको आने वाले साल में आपका करियर, लव रिलेशनशिप और हेल्थ आने वाले साल में कैसा रहने वाला है ये अंक ज्योतिष की मदद से जाना जा सकता है। भाग्यांक 7 का फल जानने में हमारी मदद न्यूमेरोलॉजिस्ट एवं एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर शेफाली गर्ग ने की है।

7 नंबर के स्वामी हैं केतु और ये साल भी केतु का ही है और हो सकता है कि आपको ये अच्छा लगे क्योंकि 2023 केतु का ही साल है पर हां, किसी भी ग्रह की अधिकता और वो भी केतु जैसे खोजी ग्रह की थोड़ी परेशानियां ला सकती है। वैसे 7 नंबर बहुत ही जबरदस्त अंक है जो हर चीज़ में बेस्ट होता है।

number  expert predictions for

इसे जरूर पढ़ें- Numerology Love Health and Career 2023: नंबर 1 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

2023 में कैसा रहेगा व्यापार और करियर?

करियर और व्यापार की बात करें तो जो भी लोग गुप्त विद्या से, आईटी से, रिसर्च से, इंजीनियरिंग से, रिसर्च या खोजी जैसे करियर से जुड़े हुए हैं तो ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि हो सकता है कि आपको इस साल बहुत बड़ी सफलता मिल जाए। अगर आप लग्जरी से जुड़े किसी व्यापार से संबंधित हैं तो ये साल आपके लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। आप इस साल कुछ ऐसा क्रिएटिव या तो सीख सकते हैं या फिर व्यापार या करियर साइड बिजनेस की तरह शुरू कर सकते हैं जिससे आपका समय अच्छा होगा।

ऐसे में आप केतु की एनर्जी का इस्तेमाल कर अपने लिए कुछ नया कर पाएंगे।

number  predictions for numerology

2023 में कैसी रहने वाली है आपकी लव लाइफ और रिश्ते?

इस साल आपको एक तरह की शांति फील होगी और ये समय आपके मन को शांत करेगा। बस ये ना होने दें कि आप किसी चीज़ में बहुत डीप इन्वॉल्व हो जाएं क्योंकि आपका मन तो शांत ही रहेगा। आपको यहां थोड़ा बैलेंस बनाकर रखने की जरूरत है। आपके अंदर की भावना क्या है यह केतु सबको बता ही देगा। शादी और लव लाइफ की बात करें तो अगर आपने बहुत समय से शादी प्लान कर रखी है तो इस साल आपकी शादी हो सकती है।

इस साल गुप्त संबंधों की प्रधानता भी दिखेगी और 7 नंबर वालों को बहुत केयरफुल रहना है और इस साल आपको धोखा मिल सकता है। ऐसे में कई फेक रिलेशनशिप का पता आपको चल सकता है। इस समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी और अपने काम का आभास भी करना होगा।

Numerology and its predicitons for

2023 में कैसा रहने वाला है आपका स्वास्थ्य?

इस साल आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और साथ ही साथ सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-छोटी समस्याएं पूरे साल बनी रह सकती हैं। बहुत बड़ी किसी बीमारी के संकेत इस साल नहीं मिल रहे हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आपका पेट आपको परेशान करता रहे। आंतों से संबंधित जांच करवाना अच्छा साबित हो सकता है। इसी के साथ, हो सकता है कि किसी तरह की स्किन से जुड़ी समस्या साल में कुछ महीने आपको परेशान करे।

इसे जरूर पढ़ें- Numerology Love Health And Career 2023: नंबर 2 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल?

साल 2023 के लिए उपाय

उपाय के तौर पर आप चंदन के तेल का इस्तेमाल करें और स्ट्रीट डॉग्स को कुछ खाने के लिए दें। इसी के साथ, आप अमावस्या के दिन बेसन की रोटी बनाकर उसमें थोड़ा सा तेल लगाकर भी खिला सकते हैं। आपको स्ट्रीट डॉग्स को अपनी क्षमता के अनुसार ही खिलाना है।

ये साल आपके लिए काफी इंट्यूटिव रहने वाला है और आपको कई चीज़ों का पूर्वाभास हो जाएगा। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपनी केतु की इस एनर्जी का फायदा जरूर उठाएं। इस साल अगर आप थोड़ा ध्यान रखेंगे तो आपके लिए ये साल काफी अच्छा साबित हो सकता है। क्या आप भी न्यूमेरोलॉजिस्ट से कुछ जानना चाहते हैं? अपने सवाल हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ Pixabay

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP