हमारे देश में मैरिटल रेप, दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा जैसे मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में एक मामले की सुनवाई के दौरान, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाया है। इस टिप्पणी में कोर्ट ने कहा है कि पत्नी की मर्जी के बिना पति का उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध माना जाएगा। कोर्ट ने इसे दंडनीय अपराध माना है। हालांकि, इसे रेप नहीं माना जाएगा। कोर्ट ने क्या कुछ कहा है और किस मामले में यह टिप्पणी की गई है, चलिए आपको बताते हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए कहा है कि पत्नी संग उसकी बिना मर्जी के अननेचुरल सेक्शुअल रिलेशन को धारा 377 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा। अगर महिला की उम्र 18 साल से अधिक हो, तो भी इसे अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। हालांकि, धारा 375 के अनुसार इसे रेप नहीं माना जा सकता है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान उर्फ अशोक रत्न की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह कहा। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले सहित अन्य तमाम फैसलों पर विचार करते हुए यह टिप्पणी की और कहा कि अगर पत्नी बालिग है और उसकी सहमति से दोनों अननेचुरल सेक्शुअल रिलेशन बनाते हैं, तो यह अपराध नहीं है। लेकिन, पत्नी की सहमति के बिना जबरदस्ती अप्राकृतिक सेक्शुअल रिलेशन बनाना धारा 377 के तहत अपराध होगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीधे तौर पर पत्नी की बिना मर्जी के बनाए गए सेक्शुअल रिलेशन को अपराध की श्रेणी में रखा है। इसके अलावा अगर पति, पत्नी की इच्छा के विपरीत दहेज की मांग में परेशान करता है और इसमें उसके साथ अप्राकृतिक सेक्शुअल रिलेशन बनाता है तो यह दहेज उत्पीड़न का अपराध है। मेडिकल जांच के लिए तैयार न होना भी कार्यवाही को रद्द करने के लिए काफी नहीं है। दरअसल, इस मामले में दायर याचिका में कहा गया था कि क्योंकि शिकायकर्ता और याची पति-पत्नी है और ऐसे में अननेचुरल सेक्शुअल रिलेशन का मामला बनता ही नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में पूरी तौर पर साफ किया और कड़े शब्दों में इसे अपराध बताया।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- 'पत्नी के साथ जबरन अननेचुरल यौन संबंध बनाना जुर्म नहीं'...छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के इस फैसले ने खड़े किए अहम सवाल!
इस विषय में आपकी क्या राय है, हमारे आर्टिकल के कॉमेंट बॉक्स पर लिखकर बताएं। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिदंगी के साथ।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।