herzindagi
image

करण जौहर पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दाखिल की याचिका; जानें क्या होता है यह अधिकार जिसके लिए ऐश्वर्या राय से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई सेलेब्स खटखटा चुके हैं अदालत का दरवाजा

करण जौहर ने अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय समेत कई सेलिब्रिटीज भी इस अधिकार के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं। यह अधिकार क्या है और क्यों सेलिब्रिटीज को इसकी जरूरत पड़ती है, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 17:54 IST

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों सुर्खियों में हैं। करण ने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कड़ा रूख अपनाते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। प्रोड्यूसर की क्या मांग है, व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा का अधिकार क्या होता है और पहले कौन-से सेलिब्रिटीज इसे लेकर कोर्ट का रूख कर चुके हैं। चलिए, आपको बताते हैं।

करण जौहर ने क्यों खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने अपने पर्सनालिटी राइट्स के बचाव को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने वकील ने इस मामले में बताया कि उनके नाम पर अवैध रूप से सामान बेचने से रोका जाए, उनकी पहचान और प्रचार से जुड़े अधिकारों का सही तरह से इस्तेमाल हो। उनकी आवाज, चेहरे, पर्सनालिटी या पॉपुलैरिटी का गलत तरीके से इस्तेमाल न हो। करण की तरफ से दाखिल की गई इस याचिका में मांग की गई है कि जो वेबसाइट्स और प्लेटफार्म्स उनके नाम और तस्वीर वाले प्रोडक्ट्स को गलत तरीके से बेच रहे हैं, उन्हें रोका जाए।

यह भी पढ़ें- हॉरर नहीं, अब कॉमेडी और ड्रामा का महासंगम! करण जौहर की अगली सीरीज 'Do You Wanna Partner' इस दिन होगी OTT पर रिलीज

ऐश्वर्या राय से लेकर अनिल कपूर तक ये सेलेब्स पहले कर चुके हैं इस अधिकार को लेकर बात

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

यह विडियो भी देखें

ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ समेत कई सेलेब्स पहले भी इस मांग को उठा चुके हैं। इन सेलेब्स ने एआई जेनरेटेड डीपफेक वीडियोज, बिना अनुमति उनकी तस्वीरों के साथ बेची जाने वाली चीजें और फेक एंडोर्समेंट को रोकने के लिए याचिका दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने इस सेलेब्स के नाम, छवि व आवाज के बिना अनुमति के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। साल 2022 में अमिताभ बच्चन ने अपनी पहचान की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
दरअसल, पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के तहत अगर इन सेलेब्स की मंजूरी के बिना उनकी आवाज, पर्सनालिटी या फोटो का इस्तेमाल किया जाता है या एआई द्वारा नकली वीडियो बनाकर पैसे कमाए जाते हैं, तो यह कानूनन गलत होगा। स्टार्स की फैन फॉलोइंग और उनकी मार्केट वैल्यू का गलत तरीके से यूज न हो, इसलिए अक्सर सेलिब्रिटीज ये कदम उठाते हैं।


यह भी पढ़ें- इस वजह से टूटी थी करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई, सालों बाद इस शख्स ने बताई सच्चाई, कहा 'संजय के लिए वो...'


हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Karan Johar, Aishwarya Rai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।