बॉलीवुड में लगभग हर फ्राइडे कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। कुछ फिल्में हिट साबित होती हैं, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती हैं। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें ऑडियन्स ने भरपूर प्यार दिया है। सैयारा, धड़क, परम सुंदरी और जॉली एलएलबी 3 समेत कई फिल्मों को अच्छे रिव्यूज मिले और इन्होंने टिच खिड़की पर भी अच्छी कमाई की। अक्टूबर के महीने की शुरुआत होने वाली है और यह महीना भी एंटरटेंमेट का फुल डोज लेकर आने वाला है। दशहरे और दीवाली वाले इस महीने में आपको बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी। चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते सिनेमाघरों में कौन-सी फिल्में दस्तक देने वाली हैं?
वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' दशहरे के दिन यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक रॉम-कॉम फिल्म है और फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है?
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के पहले गाने को ही ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म का ऑडियन्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म प्यार, जुनून और धोखे की कहानी होगी, जो दीवाली पर सिनेमाघरों में उतरेगी।
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: हॉरर, थ्रिलर, सस्पेंस...इस वीकेंड सब मिलेगा OTT पर, पॉपकॉर्न के साथ हो जाएं तैयार
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को लेकर भी काफी बज है। यह कांतारा फिल्म का प्रीक्वल है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है, जिसके बाद ऑडियन्स की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। शानदार वीएफएक्स, बड़ा बजट और लव स्टोरी समेत फिल्म में कई ऐसे फैक्टर्स हैं, जो इसे हिट कर सकते हैं। यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
मडॉक फिल्म के हॉरर यूनिवर्स में अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। फिल्म 'थामा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें आयुष्मान वैम्पायर बनी रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं। स्त्री', 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'भेड़िया' के बाद इस यूनिवर्स की पांचवी मूवी है। यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- '12th फेल' फिल्म पसंद आई तो ये 5 Movies भी बढ़ाएंगी आपका हौसला, स्टूडेंट्स के लिए हैं बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।