herzindagi
image

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, धमाकों और हंगामों का फुल डोज होगी मूवी; वरुण धवन-जान्हवी कपूर और रोहित सराफ-सान्या मल्होत्रा की जोड़ी मचाएगी धमाल

वरुण धवन-जान्हवी कपूर और रोहित सराफ-सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के गाने पहले से ही ट्रेंड में बने हुए हैं और अब इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है और एक हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म की गारंटी दे रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 14:10 IST

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वरुण धवन-जान्हवी कपूर और रोहित सराफ-सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 2 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं और जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में इसके ट्रेलर को लेकर काफी बज बना हुआ था और अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद, फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है। ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है और एक हल्की-फुल्की एंटरटेनिंग फिल्म की गारंटी दे रहा है। चलिए, आप भी इस शानदार ट्रेलर पर नजर डाल लीजिए।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर हुआ रिलीज

वरुण धवन-जान्हवी कपूर और रोहित सराफ-सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर हंगामों से भरपूर है और इसके हर सीन में आपको खूब हंसी आने वाली है। फिल्म में वरुण धवन, सनी और जान्हवी कपूर तुलसी के रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं रोहित सराफ, विक्रम और सान्या मल्होत्रा, अनन्या का रोल प्ले कर रही हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म में अनन्या, सनी की और तुलसी, विक्रम की एक्स है और इन जोड़ियों के बीच कैसे प्यार की गाड़ी चलती है, प्यार की इस कहानी में कितने ड्रामे और ट्विस्ट आते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। वरुण की कॉमिक टाइमिंग हमेशा की तरह कमाल है और रोहित सराफ भी जबरदस्त एक्टिंग कर रहे हैं। जान्हवी और सान्या भी अपने रोल को बखूबी निभा रही हैं। यह एक रॉम-कॉम फिल्म है और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

यह विडियो भी देखें

More For You

यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के गाने फैंस को आ रहे हैं पसंद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Suresh Saraf (@rohitsaraf)


'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के दो गाने बिजुरिया और पनवाड़ी रिलीज हुए हैं। दोनों ही फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। खासकर, पनवाड़ी सॉन्ग की रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फिल्म को लॉन्ग वीकेंड और फेस्टिवल का फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। देखना होगा कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करती है और ऑडियन्स को कितनी पसंद आती है।

 

 

यह भी पढ़ें- War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म 'वॉर 2' के OTT पर आने का अगर आप भी कर रही हैं इंतजार, तो जानें कब और कहां होगी ऑनलाइन रिलीज?


आपको 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर कैसा लगा और फिल्म में कौन-सी जोड़ी आपको ज्यादा पसंद आई, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।