मदर्स डे! इन दो शब्दों के अंदर पूरी दुनिया मौजूद है। मां के बिना परिवार ऐसा लगता है मानों परिवार में से एक कीमती हीरा गायब है, जिकसी कीमत कोई नहीं लगा सकता है। वो दिन-रात अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की हर ख्वाहिशों का ख्याल रखती है। ऐसे में किसी भी इंसान के लिए मदर्स डे बहुत मायने रखता है। हर साल मई के दूसरे संडे के दिन मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस खास दिन को मां के प्रति अपने प्यार को बयां करने के लिए स्पेशल गिफ्ट, फेवरेट खाना या कुछ बेहतरीन समय बिताते हैं। लेकिन, कई लोग है इस महामारी में भी मां से दूर है। ऐसे में अपनी प्यारी मां को स्पेशल मैसेज के द्वारा मदर्स डे विश करना चाहते हैं तो इन संदेशों को भेज सकते हैं।
1-तुम्हारे रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे,
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी मदर्स डे मां
2-हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन, सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर न थकावट देखी,
ना कभी ममता में मिलावट देखी।
हैप्पी मदर्स डे
3-तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन।
कहने को तो मां सब कहते हैं,
पर मेरे लिए तू है भगवान।
हैप्पी मदर्स डे डियर मां
4-घेर लेने को मुझे जब भी बलाए आ गईं,
ढाल बन कर सामने मां तेरी की दुआए आ गईं!
हैप्पी मदर्स डे
5-मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओं,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओं,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
हैप्पी मदर्स डे मां
Recommended Video
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये मॉम्स बच्चों को कैसे सिखाती हैं गुड हैबिट्स, आप भी लें लेसेंस
6-एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूंकि, वो और नहीं कोई मां है मेरी!
हैप्पी मदर्स डे
7-पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहां..?
मुस्कुरा देता हूं मैं..
और याद आ जाती है 'मां'
Happy Mother’s Day
8-मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां
तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान मां!
हैप्पी मदर्स डे डियर मां
9-रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है
जो धूप में भी लगती हैं छांव जैसी!
हैप्पी मदर्स डे
10-मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन, मां की दुआओं में असर बहुत है!
Happy Mother’s Day
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।