ट्विटर पर भी हाजिर जवाब हैं किंग खान, पढ़ें 'पठान' के कुछ सबसे फनी ट्वीट्स

शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी फेमस हैं। देखिए उनकी कुछ बहुत फनी ट्वीट्स। 

Funny tweets of shahrukh khan
Funny tweets of shahrukh khan

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जल्दी ही सिनेमा घरों में आने वाली है। 4 साल बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज होने वाली है और इसे लेकर उनके फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान में कुछ तो बात है जो उन्हें लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है। जो स्टारडम शाहरुख का है वो आसानी से नहीं मिलता। अगर 'पठान' फिल्मों के विवादों को छोड़ भी दिया जाए तो भी शाहरुख किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने ही रहते हैं। अब इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि किसी एक्टर की फिल्म 4 साल बाद आ रही है, लेकिन वो फिर भी उतना ही फेमस है जितना चार साल पहले था।

शाहरुख खान की एक्टिंग, उनकी आवाज, उनका एक्शन सभी कुछ लोगों को पसंद आता है, लेकिन जो बात उनकी हाजिर जवाबी में है वो अलग ही है। शाहरुख खान ट्विटर पर गाहे-बगाहे अपने फैन्स के सवालों के जवाब देते ही रहते हैं। शाहरुख खान यकीनन अपने ट्वीट्स से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। एक के बाद एक उनकी ट्वीट्स बताती हैं कि वो दिलों के भी किंग खान हैं। चलिए आज हम उनके सोशल मीडिया को थोड़ा सा खंगालते हैं और ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को एनलाइज करते हैं।

शाहरुख खान के मजेदार ट्वीट्स

उनकी फिल्म आ रही हो या फिर नहीं उनके ट्विटर पर फैन्स को जवाब जरूर देते हैं। अब भले ही 'पठान' की रिलीज डेट को ध्यान में रखा जाए, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बार फिर से फैन्स के सवालों के जवाब दिए। जरा देखिए तो कितनी खूबसूरती से शाहरुख ने ट्वीट्स किए हैं।

अब किसी ने दो शादियां कर लीं तो किंग खान उसकी बात का जवाब तो देंगे ही।

दीपिका पादुकोण की तारीफ करने की बात करें तो शाहरुख खान उसमें भी दिलदारी दिखाते हैं। देखिए दीपिका के बारे में उन्होंने क्या लिखा।

'पठान' को फ्लॉप कहने वाले ट्विटर यूजर से भी शाहरुख खान ने बहुत ही संजीदगी से बात की। अब मानेंगे ना ये हैं किंग खान।

शाहरुख खान को महीने भर में बहुत प्यार मिलता है। अब अगर किसी के दुनिया भर में फैन्स हों तो इतना प्यार तो बनता है। आप खुद ही देख लीजिए शाहरुख ने अपनी कमाई के बारे में क्या कहा।

'पठान' फिल्म को देखने की प्लानिंग शाहरुख ने तो कर ली है, लेकिन उन्होंने अपने फैन को तीसरी बार फिल्म देखने का न्यौता भी दे दिया।

शाहरुख खान ने "पठान' फिल्म में बनाई अपनी बॉडी की जानकारी भी दे दी। अब ऋतिक रोशन उनसे इंस्पायर्ड हैं या फिर वो ऋतिक से इंस्पायर्ड हैं ये तो सोचने वाली बात है, लेकिन ये दोनों एक्टर अपनी उम्र के हिसाब से जो कमाल कर रहे हैं वो तो यकीनन तारीफ के काबिल है।

इसे जरूर पढ़ें- 'पठान' ही नहीं, शाहरुख की इन फिल्मों को बैन करने की भी उठ चुकी है मांग

इंस्टाग्राम पर भी दिखता है शाहरुख का स्टारडम

ये तो थी ट्विटर की बात, लेकिन इंस्टाग्राम पर भी उनका स्टारडम कम नहीं दिखता है। वैसे तो पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर शाहरुख ने सिर्फ 'पठान' से जुड़ी पोस्ट ही शेयर की हैं, लेकिन बीच-बीच में एक आध बार वो अपने फैन्स से जुड़ी पोस्ट भी शेयर कर देते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख के जन्मदिन की पोस्ट ही देख लीजिए जिसमें हजारों लोग उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े थे। अब शाहरुख खान के लिए इतना प्यार तो बनता है।

शाहरुख की हाजिर जवाबी के कई किस्से आप उनके प्रेस इंटरव्यूज में भी देख सकते हैं। उनसे जुड़े कई वायरल वीडियोज हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं। 'पठान' फिल्म चाहे जैसी भी हो ये बात तो पक्की है कि उसे देखने के लिए शाहरुख के फैन्स सामने खड़े रहेंगे। क्या आपको भी शाहरुख खान पसंद हैं? उनसे जुड़ी कोई एक बात लिख भेजिए हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP