शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जल्दी ही सिनेमा घरों में आने वाली है। 4 साल बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज होने वाली है और इसे लेकर उनके फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान में कुछ तो बात है जो उन्हें लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है। जो स्टारडम शाहरुख का है वो आसानी से नहीं मिलता। अगर 'पठान' फिल्मों के विवादों को छोड़ भी दिया जाए तो भी शाहरुख किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने ही रहते हैं। अब इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि किसी एक्टर की फिल्म 4 साल बाद आ रही है, लेकिन वो फिर भी उतना ही फेमस है जितना चार साल पहले था।
शाहरुख खान की एक्टिंग, उनकी आवाज, उनका एक्शन सभी कुछ लोगों को पसंद आता है, लेकिन जो बात उनकी हाजिर जवाबी में है वो अलग ही है। शाहरुख खान ट्विटर पर गाहे-बगाहे अपने फैन्स के सवालों के जवाब देते ही रहते हैं। शाहरुख खान यकीनन अपने ट्वीट्स से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। एक के बाद एक उनकी ट्वीट्स बताती हैं कि वो दिलों के भी किंग खान हैं। चलिए आज हम उनके सोशल मीडिया को थोड़ा सा खंगालते हैं और ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को एनलाइज करते हैं।
शाहरुख खान के मजेदार ट्वीट्स
उनकी फिल्म आ रही हो या फिर नहीं उनके ट्विटर पर फैन्स को जवाब जरूर देते हैं। अब भले ही 'पठान' की रिलीज डेट को ध्यान में रखा जाए, लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बार फिर से फैन्स के सवालों के जवाब दिए। जरा देखिए तो कितनी खूबसूरती से शाहरुख ने ट्वीट्स किए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- शाहरुख खान की 'पठान' नई होकर भी क्यों लगती है पुरानी सी? फिल्म के सीन्स हैं इन फिल्मों से इंस्पायर्ड
Ab toh beta biwiyaan hi reply dengi tujhe!!! https://t.co/CP881YW0Iu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
अब किसी ने दो शादियां कर लीं तो किंग खान उसकी बात का जवाब तो देंगे ही।
She is so nice it’s unbelievable… https://t.co/M8p3QsXtW6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
दीपिका पादुकोण की तारीफ करने की बात करें तो शाहरुख खान उसमें भी दिलदारी दिखाते हैं। देखिए दीपिका के बारे में उन्होंने क्या लिखा।
Beta badhon se aise baat nahi karte!! https://t.co/G5xPYBdUCK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
'पठान' को फ्लॉप कहने वाले ट्विटर यूजर से भी शाहरुख खान ने बहुत ही संजीदगी से बात की। अब मानेंगे ना ये हैं किंग खान।
Pyaar Beshumaar kamata hoon….har din https://t.co/pdsbvG8GAU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
शाहरुख खान को महीने भर में बहुत प्यार मिलता है। अब अगर किसी के दुनिया भर में फैन्स हों तो इतना प्यार तो बनता है। आप खुद ही देख लीजिए शाहरुख ने अपनी कमाई के बारे में क्या कहा।
25 January ko main thoda busy rahunga…maybe when u go to see it third time will come along…. https://t.co/0L5eYFPRN8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
'पठान' फिल्म को देखने की प्लानिंग शाहरुख ने तो कर ली है, लेकिन उन्होंने अपने फैन को तीसरी बार फिल्म देखने का न्यौता भी दे दिया।
Arre Duggu is my inspiration for the body….!! https://t.co/iPMcirtxa5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
शाहरुख खान ने "पठान' फिल्म में बनाई अपनी बॉडी की जानकारी भी दे दी। अब ऋतिक रोशन उनसे इंस्पायर्ड हैं या फिर वो ऋतिक से इंस्पायर्ड हैं ये तो सोचने वाली बात है, लेकिन ये दोनों एक्टर अपनी उम्र के हिसाब से जो कमाल कर रहे हैं वो तो यकीनन तारीफ के काबिल है।
इसे जरूर पढ़ें- 'पठान' ही नहीं, शाहरुख की इन फिल्मों को बैन करने की भी उठ चुकी है मांग
इंस्टाग्राम पर भी दिखता है शाहरुख का स्टारडम
ये तो थी ट्विटर की बात, लेकिन इंस्टाग्राम पर भी उनका स्टारडम कम नहीं दिखता है। वैसे तो पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम पर शाहरुख ने सिर्फ 'पठान' से जुड़ी पोस्ट ही शेयर की हैं, लेकिन बीच-बीच में एक आध बार वो अपने फैन्स से जुड़ी पोस्ट भी शेयर कर देते हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख के जन्मदिन की पोस्ट ही देख लीजिए जिसमें हजारों लोग उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े थे। अब शाहरुख खान के लिए इतना प्यार तो बनता है।
शाहरुख की हाजिर जवाबी के कई किस्से आप उनके प्रेस इंटरव्यूज में भी देख सकते हैं। उनसे जुड़े कई वायरल वीडियोज हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं। 'पठान' फिल्म चाहे जैसी भी हो ये बात तो पक्की है कि उसे देखने के लिए शाहरुख के फैन्स सामने खड़े रहेंगे। क्या आपको भी शाहरुख खान पसंद हैं? उनसे जुड़ी कोई एक बात लिख भेजिए हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों