
मां वो है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होती है। खुद भले ही भूखी रहे, लेकिन वो बच्चों को सबसे अच्छा खाना खिलाती है। यही नहीं, खुद रातभर जागती हैं,जिससे बच्चे को अच्छी नींद आए।
कुछ ऐसी ही छवि है एक भारतीय मां की। वास्तव में हममें से न कितनी ही मां ऐसी हैं जिनकी पूरी जिंदगी बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। उस मां से हम परफेक्ट होने की उम्मीद करते हैं, लेकिन ये मां भी कई बार जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठती है, भले ही वो कितनी भी होशियार हो और बच्चों की अच्छी परवरिश क्यों न करे, लेकिन उसकी एक छोटी-सी गलती उनके बच्चों के मस्तिष्क पर कभी-कभी नकारात्मक असर भी डाल सकती है। आइए, आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जो एक भारतीय मां अक्सर करती हैं।

आप भले ही कितनी भी स्ट्रिक्ट क्यों न हों, लेकिन अपने बच्चों के साथ बहुत अधिक कठोर न बनें और अपने बच्चों के साथ अपना नर्म व्यवहार ही करें। आप अपने नियम स्पष्ट बनाएं और उनके अनुरूप रहने का प्रयास करें, जिससे बच्चे भी आपका अनुसरण करें।
जब आपको परिस्थितियां अपने अनुरूप न लगें, तो आपको समझौता करने की आवश्यकता है। बहुत अधिक कठोरता आपके बच्चों के साथ आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। ऐसे में आपके बच्चे आपसे दूरी बनाने की कोशिश करने लगते हैं। कई बार बच्चे आपकी डांट के डर से भी गलत राह की तरफ जाने लगते हैं।
कई बात आपने देखा होगा कि जब मां को अपने बच्चे पर गुस्सा आता है, तब वो खुद ही उस सिचुएशन को हैंडल न करके पापा से शिकायत करने की धमकी देती है। बात-बात पर पापा से डांट खिलाने की बात से बच्चे इस बात को अलग तरीके से देखने लगते हैं।
ऐसा करने से मां का सम्मान खुद बखुद बच्चों की नजर में कम होने लगता है, क्योंकि बच्चों को ऐसा लगने लगता है कि उनकी मां किसी भी परिस्थिति को अकेले हैंडल नहीं कर सकती है। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो आप जाने-अनजाने बच्चों की परवरिश में गलती कर रही हैं और आपको अपनी ये आदत तुरंत बदलने की जरूरत है।

हममें से कई मांएं ऐसी हैं जो अपने बच्चों की बात सुने बिना या उनसे खुलकर बात किए बिना ही केवल उन्हें निर्देश देती है। वास्तव में ऐसा करना गलत है आपको चाहिए कि आप अपने बच्चे से बात करें और ध्यान दें कि वो क्या कहना चाहते हैं।
अपने बढ़ते बच्चे के साथ एक मजबूत बंधन बनाने के लिए खुलकर बच्चे से बातचीत करना आवश्यक है। जब आप बच्चे की बातें सुनेंगी और उस पर ध्यान देने की कोशिश करेंगी, तो आपका रिश्ता मजबूत होगा। आपको बच्चे को सिर्फ निर्देश नहीं देना चाहिए, बल्कि बात करना जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें: हिंदू पौराणिक कथाओं की इन 6 मांओं से आप भी सीखें सफल जीवन के पाठ
किसी भी मां की यह सबसे आम गलती होती है जब वो अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से करने लगती है। कभी हम बच्चे की कमी बताकर उसकी तुलना किसी पड़ोसी के बच्चे से करने लगते हैं तो कभी उसके नंबर काम आने पर उसके ही क्लास के किसी दूसरे बच्चे से उसकी तुलना करते हैं। यही नहीं कई माएं अपने ही दूसरे बच्चे से तुलना करने लगती हैं। दरअसल, ऐसा करने से बच्चों के मन में एक दबाव पैदा हो जाता है और वे असफलताओं को शर्मिंदगी के रूप में लेने लगते हैं जो कभी-कभी उनके जीवन पर भारी पड़ सकती है।

अपने बच्चे के खानपान और सेहत का ध्यान भला किस मां को नहीं होता है, लेकिन आपको बार-बार अपने बच्चे के खाने की आदतों के बारे में सबके सामने बातें नहीं करनी चाहिए। कई मांएं अनजाने में ही दूसरों के सामने बार-बार ऐसा बोलती हैं कि मेरा बच्चा तो कुछ खाता ही नहीं है।
किसी भी मां को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। बच्चे के खानपान की चिंता एक अलग बात है, लेकिन ऐसा बार-बार बोलने से आप दूसरों के बीच हंसी का पात्र भी बन सकती हैं।
किसी भी मां को सबसे ज्यादा सुकून तब मिलता है, जब वो अपने बच्चे की किसी भी डिमांड को पूरा करती है। डिमांड चाहे खाने की हो या फिर उसकी पसंद के खिलौने की, मां सब पूरा करती है। लेकिन, आपके लिए ऐसा करना हमेशा अच्छा नहीं है।
कई बार बच्चे किसी ऐसी चीज की डिमांड भी करते हैं जो आपके बजट में न हो, लेकिन अगर आप तब भी उसे पूरा करती हैं, तो ये आदत आगे चलकर बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। आपको हमेशा ऐसा करने से बचना चाहिए, जिससे बच्चों को भी चीजों की अहमियत पता चले।
ये हैं कुछ ऐसी गलतियां जो हर भारतीय मां बच्चों के पालन-पोषण के साथ कभी न कभी जरूर करती है। अगर आप भी एक मां हैं तो आपको ऐसी गलतियों से बचने की जरूरत है।
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जानें आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।