गर्मी में तो सभी एसी चलाते ही हैं, लेकिन बारिश का मौसम भी कुछ कम नहीं है। इस मौसम में कमरे में इतनी ह्यूमिडिटी होती है कि शरीर में चिपचिपाहट बरकरार रहती है। ऐसे में, कमरे में एसी चलाना आम बात है। लगातार AC चलाने से उसके खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। हालांकि, यह एसी के बिगड़ने के पीछे भी आपकी गलती ही होती है। ऐसे में, आइए जानते हैं कि आपकी किन गलतियों के कारण बरसात के मौसम में एसी के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
बाहर लगे एसी यूनिट को न ढकना
गर्मी के बाद बारिश का आना बेशक राहत की बात होती है, लेकिन लेकिन यह एसी के लिए अच्छा नहीं होता है। कई लोग अपनी एसी की यूनिट को छत या बालकनी में लगवा लेते हैं और बारिश के मौसम में जाहिर सी बात है कि उसमें भी पानी जाएगा ही। इससे एसी खराब भी होने लगती है। ऐसे में, जरूरी है कि इसके ऊपर से वाटरप्रूफ कवर लगवा दें।
स्टेबलाइजर का इस्तेमाल न करने की गलती
बारिश के मौसम में लाइट जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, कई बार एसी ऑन हो तो खराब होने का डर रहता है। वहीं, अचानक से एसी बंद होने से खतरा बराबर रहता है। इसलिए डायरेक्ट स्विच बोर्ड में एसी का प्लग लगाकर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बेहतर रहेगा कि आप स्टेबलाइजर का यूज करें, ताकि बिजली की आपूर्ति कंट्रोल रहे और वोल्टेज फ्लक्चुएट ना करे। क्योंकि यह एसी के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-5 साल पुराना AC नहीं दे रहा ठंडी हवा, जरूर करें ये बदलाव
एसी की सफाई पर ध्यान न देना
एसी को साफ करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप एसी को साफ करने में 10 दिन से ज्यादा लगा देते हैं, तो एसी में धूल-गंदगी जमा हो सकती है और यह खराब हो सकती है। आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। ऐसे में, हमेशा कोशिश करें कि हर हफ्ते में कम से कम एक बार एसी की सफाई जरूर करें। जरूरत पड़ने पर इसकी समय-समय पर सर्विसिंग भी कराते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-AC का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों