Personality Traits: लंबी मस्तिष्क रेखा वालों में होते हैं अद्भुत गुण, पंडित जी से जानें

अपनी हथेलियों में देखें कि आपकी मस्तिष्‍क रेखा बड़ी है या छोटी और जानें कि आपका व्‍यक्तिव मस्तिष्‍क रेखा के आधार पर कैसा है। 

right hand palm reading pics
right hand palm reading pics

हस्‍त रेखा शास्‍त्र में मस्तिष्‍क रेखा को सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण माना गया है। यह रेखा आपके जीवन में चल रही वर्तमान में घटने वाली घटनाओं के बारे में बताती है। इतना ही नहीं यह व्‍यक्ति के मानसिक और बौद्धिक क्षमता को भी प्रकट करती है। यह रेखा बतानी है कि आपके मन मस्तिष्‍क में क्‍या है।

यह रेखा आपको जीवन रेखा के ऊपर अंगूठे और तर्जनी उंगली के बीच में मिलेगी। यह कई प्रकार की होती हैं और इससे आपके व्‍यक्तिव के बारे में पता चलता है। तो चलिए पंडित एवं ज्‍योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से जानते हैं कि यह रेखा आपके व्‍यक्तित्‍व के बारे में क्‍या बताती है।

palm reading for female

लंबी मस्तिष्‍क रेखा

लंबी मस्तिष्‍क रेखा को हस्‍त रेखा शास्‍त्र में बहुत ज्‍यादा अच्‍छा माना गया है। ऐसे जातक बहुत ही भाग्‍यशाली होते हैं और भविष्‍य में क्‍या होने वाला है, इसका अंजादा उन्‍हें पहले ही लग जाता है।

लंबी मस्तिष्‍क रेखा कटी हुई

मस्तिष्‍क रेखा लंबी है मगर कटी हुई है तो जाहिर सी बात है कि इसका फल भी आपको आधा ही मिलता है। ऐसे लोग मेहनत तो बहुत करते हैं, मगर उन्‍हें इच्‍छा अनुसार परिणाम प्राप्‍त नहीं होता है।

तिरछी मस्तिष्‍क रेखा

तिरछी मस्तिष्‍क रेखा वाले जातक स्‍वभाव से बहुत ज्‍यादा टेढ़े होते हैं, इन्‍हें अपने आगे किसी की बात समझ में नहीं आती है। कई बार तो यह लोग अपना ही नुकसान कर बैठते हैं और किसी भी बात को लेकर इतना अधिक सोचते हैं, परेशान हो जाते हैं।

घुमाओदार मस्तिष्‍क रेखा

मस्तिष्‍क रेखा बड़ी है और घुमाओदार है, तो ऐसे लोग मन के बहुत ही साफ होते हैं और इन्‍हें झूठ फरेब से बहुत ज्‍यादा नफरत होती है। यह स्‍वभाव से कलात्‍मक होते हैं और अपनी भावनाओं से सभी को प्रभावित कर लेंते हैं।

meaning of long head line in palmistry

नीचे की ओर झुकी हुई मस्तिष्‍क रेखा

अगर आपके हाथों में मस्तिष्‍क रेखा लंबी है और नीचे की ओर झुकी हुई है, तो इस बहुत अच्‍छा नहीं माना गया है। ऐसे लोग सोचते कुछ हैं और करते कुछ हैं। इन्‍हें जिस चीज में अपना फायदा नजर आता है, यह उसी काम को करते हैं और यदि किसी इन्‍हें किसी का नुकसान करके भी फायदा हो रहा हो, यह इसे पीछे नहीं हटते हैं।

जीवन रेखा से जुड़ी हुई मस्तिष्‍क रेखा

अगर मस्तिष्‍क रेखा और जीवन रेखा आपस में जुड़ी हुई है या एक दूसरे को काट रही हैं, तो आपको समझ लेना चाहिए कि ऐसे जातक अंतर्मुखी स्‍वभाव के होते हैं और बहुत अधिक विचार विमर्स करके कोई कार्य करते हैं। आपको बता दें कि मस्तिष्‍क रेखा जितनी लंबी होगी, जातक को उतना अधिक फायदा मिलेगा।

जीवन रेखा से दूर मस्तिष्‍क रेखा

अगर मस्तिष्‍क रेखा जीवन रेखा से काफी दूरी पर है और आकार में लंबी है, तो ऐसी महिलाएं विचारों से बहुत ज्‍यादा बोल्‍ड होती हैं और उन्‍हें किसी भी कार्य में बहुत जल्‍दी सफलता मिल जाती है। इन्‍हें स्‍वतंत्र रहना पसंद होता है, मगर इसे वजह से यह कोई रिश्‍ता बहुत मजबूत नहीं बना पाती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP