6 बार विश्व चैंपियन और 5 बार एशियाई चैंपियन रह चुकीं मैरी कॉम किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आइकॉनिक इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम ऐसे तो अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। लेकिन, हाल में मैरी कॉम अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से खबरों का हिस्सा बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि आइकॉनिक बॉक्सर पति करुंग ओन्खोलर (जिन्हें ऑनलर नाम से भी जाना जाता है) से अलग रह रही हैं और तलाक लेने जा रही हैं। हालांकि, मैरी कॉम या उनके पति ऑनलर की तरफ से सैपरेशन या तलाक की खबरों पर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
क्या पति से अलग हो रही हैं मैरी कॉम?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी कॉम और ऑनलर अपनी शादी में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट में ऐसा भी दावा किया गया है कि दोनों सेपरेट हो गए हैं और अलग-अलग रह रहे हैं। मैरी अपने चारों बच्चों के साथ फरीदाबाद में रह रही हैं। वहीं, ऑनलर अपने कुछ परिवार वालों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। हालांकि, अभी तक तलाक की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं Sophie Shine? शिखर धवन संग जुड़ रहा है नाम...जानें क्रिकेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ
रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी कॉम और उनके पति के बीच 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव के बाद दरार आई थी। दरअसल, ऑनलर की विधानसभा चुनाव में हार हुई थी, जिसकी वजह से भारी वित्तीय नुकसान हुआ था। यह नुकसान 2 से 3 करोड़ रुपए का था जिसकी वजह से मैरी खुश नहीं थीं।
हिंदुस्तान टाइम्स को मैरी कॉम और ऑनलर के एक करीबी ने बताया कि, ऑनलर की हार के बाद कपल के बीच तनाव बढ़ गया था। रिपोर्ट में सूत्र ने ऐसा दावा किया है कि ऑनलर पॉलिटिक्स में शामिल नहीं होना चाहते थे और उन्होंने मैरी कॉम को उस समय मणिपुर के अस्थिर राजनीतिक हालातों के बारे में आगाह भी किया था। हार के बाद हालात और खराब हो गए और सामान्य वैवाहिक मतभेद भी गंभीर हो गए, इसके बाद मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद स्थित अपने घर रहने के लिए चली गईं।
क्या किसी और के साथ रिश्ते में हैं मैरी कॉम?
रिपोर्ट के मुताबिक, एचटी से नाम न बताने की शर्त के साथ एक मुक्केबाज ने कहा है कि मैरी कॉम और ऑनलर के बीच अलग होने की अफवाहें महज अफवाह नहीं हो सकती हैं। हर कोई इस बारे में कानाफूसी कर रहा है कि मैरी मैडम किसी दूसरे बॉक्सर के पति के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, मैरी कॉम या उनके पति की तरफ से इन खबरों पर किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
मैरी कॉम और ऑनलर की लव स्टोरी
मैरी कॉम और ऑनलर की लवस्टोरी साल 2000 में शुरू हुई थी। जब मैरी कॉम पहली बार दिल्ली ट्रेनिंग के लिए आई थीं, इसी दौरान वह ऑनलर से मिली थीं। इसके बाद मैरी कॉम और ऑनलर ने करीब 5 साल डेट किया था। 5 साल डेट करने के बाद मैरी कॉम और ऑनलर ने साल 2005 में शादी की थी। शादी के बाद मैरी कॉम और ऑनलर के तीन बेटे हैं। जिसमें से दो जुड़वा बेटे, रेचुंगवर और हुपनेयवर हैं। साल 2018 में मैरी कॉम और ऑनलर ने एक बेटी को गोद लिया था। बता दें, ऑनलर ने मैरी कॉम को सपोर्ट और परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए अपना फुटबॉल करियर छोड़ दिया था।
इसे भी पढ़ें: तलाक लेने के लिए कितने सालों तक अलग रहना जरूरी है? जान लीजिए क्या कहता है कानून
कपल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब मैरी कॉम और ऑनलर के बेटे हुपनवेयर की दिल की बीमारी की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। उस समय पर ऑनलर ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और मैरी कॉम ने एशियन कप कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/MaryKom, Herzindagi and Jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों