मोबाइल की स्क्रीन कैसे साफ करें? (What is a good homemade screen cleaner?)
- पहला तरीका: अक्सर महिलाओं के मन में ये सवाल उठता है कि टच स्क्रीन को साफ करने के लिए सबसे अच्छी चीज क्या है? इसके लिए आपके पास पानी, सफेद सिरका दोनों का होना बेहद जरूरी है।सफेद सिरके का यूज चीजे साफ करने में काफी किया जाता है।
- अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब माइक्रोफाइबर कपड़े को इस पानी में भिगोएं और जब वो हल्का गीला हो जाए तो उससे स्क्रीन को साफ करें।
- ध्यान रहे कि जब आप फोन पर इस मिश्रण को लगाएं तो कोई भी एप या फंक्शन नहीं खुला होना चाहिए और आप चाहें तो अपने फोन को स्विच ऑफ भी कर सकती हैं।
- अब आप फोन की स्क्रीन को हल्के-हल्के हाथों से साफ करें। हालांकि, आप स्क्रीन पर ज्यादा दबाव न डालें वरना स्क्रीन अंदर से डैमेज हो सकती है।
- अब आप अपनी स्क्रीन को सुखाएं फिर सॉफ्ट ब्रिस्टल ब्रश के उपयोग से कोनों और दरारों की धूल-मिट्टी को साफ करें। ऐसा करने से फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें -ये छोटी-छोटी आदतें बन रही हैं आपकी सेहत के लिए साइलेंट किलर, आज ही कर लें इनसे किनारा
- दूसरा तरीका: मिनरल वॉटर और नमक, दोनों स्क्रीन को साफ करने में उपयोगी हैं।
- ऐसे में आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और उसके बाद अपने फोन को बंद करने के बाद माइक्रोफाइबर कपड़े को नमक के मिश्रण में डालें।
- अब आप कपड़े को अच्छे से निचोड़ें और फिर स्क्रीन को साफ करें।
- अब स्क्रीन को साफ करने के बादउसे सुखाएं। ऐसा करने से स्क्रीन एकदम चमक जाएगी।
इन बातों का रखें ख्याल
- अपनी स्क्रीन को साफ करने के बाद आप अपने हाथों को जरूर साफ करें।
- जब भी आप मोबाइल की स्क्रीन को साफ करें तो स्क्रीन पर ज्यादा दबाव न डालें।
- आपको अपनी स्क्रीन नियमित रूप से साफ जरूर करनी चाहिए। इससे ये जल्दी-जल्दी गंदी नहीं होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों