ज्यादातर महिलाएं घरों में अपना मनोरंजन टीवी के माध्यम से करती हैं। वहीं, वे टीवी के आसपास की गंदगी को तो साफ कर देती हैं पर उसकी स्क्रीन को साफ करना भूल जाती हैं, जिसके कारण गंदगी जमने लगती है। बता दें कि स्क्रीन को साफ करने में यहां दिया गया ₹15 का हैक आपके बेहद काम आ सकता है। इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही मिनटों में अपनी टीवी स्क्रीन को पहले जैसा चमकदार और साफ कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य तरीके भी हैं, जिनके इस्तेमाल से स्क्रीन को साफ किया जा सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। जानते हैं, टीवी की स्क्रीन पर चिपकी गंदगी से छुटकारा कैसे पाएं
बता दें कि आप सबसे पहले पानी के घोल में एक चम्मच सफेद सिरका, आधा नींबू, आधा चम्मच नमक साथ में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं। आप चाहें इस मिश्रण में आप डिटर्जेंट भी डाल सकती हैं।
अब आप इस घोल से माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करें और अतिरिक्त पानी निकाल दें। अब टीवी की स्क्रीन पर कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें। आप गीले कपड़े के बाद साफ सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें ताकि कोई निशान न रह जाएं। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - लैपटॉप पर लगा कैमरा पड़ गया है धुंधला? ऑनलाइन वीडियो मीटिंग से पहले ऐसे कर लें साफ
यहां दिए गए कुछ अन्य उपाय भी टीवी स्क्रीन को साफ करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, अन्य तरीकों के बारे में...
इसे भी पढ़ें - लैपटॉप स्क्रीन के किनारों पर चिपकी है धूल और मिट्टी, चमकाने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।