मई 2025 का महीना खत्म होने वाला है और जून 2025 का महीना कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगा। हर महीने की पहली तारीख को बैंकिंग, टैक्स या रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को लेकर कुछ बदलाव किया जाता है और कुछ नए नियम लागू होते हैं। नए नियमों का असर आमतौर पर मिडिल क्लास की जेब पर सबसे ज्यादा पड़ता है। इस बार 1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने, ATM से पैसे निकालने, LPG गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर
EPF निकलाने के प्रोसेस तक में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि 1 जून से कौन-कौन से बड़े नियम बदल रहे हैं।
EPFO 3.0 लॉन्च
1 जून 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने वाला है। इसका उद्देश्य है कि जो लोग PF अकाउंट होल्डर हैं, उन्हें तेज, आसान और झंझट फ्री सर्विस मिल सके।
- EPFO अब ऐसी सुविधा ला रहा है, जिसमें PF का पैसा ATM कार्ड से निकाला जा सकेगा।
- 1 जून से PF अकाउंट में KYC अपडेट कराना आसान हो सकता है।
- EPFO 3.0 लॉन्च होने से PF क्लेम जल्दी पास होने की संभावना बढ़ जाएगी।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी बदलाव
अगर आप क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं, तो 1 जून 2025 से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर आपके बिल पेमेंट, रिवॉर्ड पॉइंट्स और ट्रांजैक्शन फीस पर पड़ सकता है।
- अगर आपके क्रेडिट कार्ड से किसी EMI या बिल का ऑटो-डेबिट तय तारीख पर नहीं हो पाता है, तो अब आपको इसके लिए 2 फीसदी जुर्माना देना पड़ सकता है।
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से बिजली-पानी, पेट्रोल-डीजल का पेमेंट करते हैं, तो इन पर एक्स्ट्रा चार्ज लग सकता है।
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा करते हैं, तो 1 जून 2025 से बैंक अपनी रिवॉर्ड पॉइंट्स देने की स्कीम में बदलाव करने जा रहे हैं।
ATM से पैसे निकालने का तरीका
1 जून 2025 से ATM से पैसे निकालने को लेकर नए नियम लागू होने जा रहे हैं।अब बैंक आपके रोजाना और महीने भर के कैश विदड्रॉ की लिमिट फिर से तय करने जा रहा है। अगर आप तय लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते हैं और कई बार निकालते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा है कम ब्याज? बस बैंक जाकर कर आएं ये एक काम और पा सकती हैं 3 गुना तक रिटर्न
LPG गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को भारत सरकार और तेल कंपनियां LPG (घरेलू गैस सिलेंडर) की कीमतों में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में 1 जून 2025 को भी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ सकती है या कम हो सकती है।
एफडी के ब्याज दरें
1 जून से बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किया जा सकता है। वर्तमान में अधिकतर बैंकों में एफडी पर ब्याज 6.5% से 7.5% के बीच मिल रहा है। लेकिन, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और बाजार की स्थिति के हिसाब से ब्याज दर ऊपर-नीचे किए जा सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों