Is Mahavir Jayanti A School Holiday: 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन भगवान महावीर का जन्मोत्सव है। इस मौके पर पूरे देश में कई चीजें बंद रहेंगी और बहुत सी चीजें खुली भी रहेंगी। महावीर जयंती पर बैंक, भारतीय शेयर बाजार और कई अन्य संस्थान इस बार बंद रहेंगे। अगर आप भी 10 अप्रैल को अपने प्लान्स फिक्स करके बैठे हैं, तो आपको पहले लिस्ट कर लेनी चाहिए। बहुत से लोगों का सवाल है कि क्या इस बार महावीर जयंती पर बैंक और स्कूल बंद रहेंगे? आइए जानें, महावीर जयंती 10 अप्रैल को इस बार क्या-क्या बंद रहेगा?
महावीर जयंती पर बंद रहेंगी ये चीजें
भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। महावीर जयंती पर बैंक हॉलीडे है। भारतीय शेयर बाजार भी इस मौके पर बंद रहेगा। इस बार शेयर बाजार अप्रैल में 3 दिनों के लिए 10 अप्रैल (महावीर जयंती), 14 अप्रैल (डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती) और 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे) के मौके पर भी बंद रहेगा। महावीर जयंती पर स्टॉक एक्सचेंज - बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भी बंद रहेंगे।
कई बैंक खुलेंगे
बता दें कि महावीर जयंती पर कई बैंक खुले भी रहेंगे। कई राज्यों में बैंक का कार्य सामान्य चलेगा। अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम है, तो आपको घर से निकलने से पहले अपने संबंधित बैंक की शाखा में कॉल जरूर कर लेना चाहिए।
क्या महावीर जयंती 2025 को स्कूल खुलेंगे?
महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025 के मौके पर स्कूल भी बंद ही रहेंगे। देश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर स्कूल बंद होंगे। भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग के मुताबिक, महावीर जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश होगा। ऐसे में इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद ही रहेंगे।
अप्रैल में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?
- 6 अप्रैल (रविवार): सभी बैंकों में होगी छुट्टी
- 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती – कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
- 12 अप्रैल (शनिवार): दूसरा शनिवार – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे
- 13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
- 18 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे – कुछ राज्यों में बैंक बंद होंगे
यह भी देखें- महावीर जयंती क्यों मनाई जाती है, जानें इससे जुड़े रोचक फैक्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों