Mahashivratri 2024: हर साल महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह 8 मार्च, दिन शुक्रवार को देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। इस खास पर्व के मौके पर भगवान शिव की पूजा की जाती है। लोग इस दिन पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल चढ़ाने के साथ भोलेनाथ की पसंदीदा चीज भी अर्पित करते हैं। इनमें अक्षत, फूल, बेलपत्र, धतूरा, चंदन आदि शामिल हैं। हालांकि, कुछ फूल ऐसे भी हैं, जो भगवान शंकर को बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं। मान्यता है कि उन फूलों को शिवलिंग पर चढ़ाने से वो नाराज हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन फूलों के बारे में, जिसे शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ाने चाहिए।
शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ाने चाहिए ये 10 फूल
भगवान शंकर की कृपा पाने के लिए बेहद जरूरी है कि उनकी पूजा के दौरान शिव जी के प्रिय फूलों को चढ़ाया जाए। क्योंकि भोलेनाथ के अप्रिय फूल उनपर अर्पित करने से वो काफी नाराज हो जाते हैं। ऐसे में आपको कभी भी शिवलिंग पर केतकी के फूल, मदंती के फूल, केवड़ा के फूल, जूही के फूल, कैथ के फूल, कदंब के फूल, बहेड़ा के फूल, वैजयंती के फूल, शिरीष के फूल, अनार के फूल या किसी भी तरह के लाल फूल अर्पित नहीं करने चाहिए। इससे भोलेभंडारी आपको महाशिवरात्रि पर आशिर्वाद देने की जगह आपसे नाराज हो सकते हैं।
भगवान शिव को प्रिय हैं ये फूल
शमी के फूल, आकडे़ के फूल, अलसी के पुष्प, चमेली के फूल, धतूरे के फूल और कनेर के फूल भगवान शिव को अतिप्रिय हैं। शिवलिंग पर इन फूलों को चढ़ाने से शंकर भगवान बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। महाशिवरात्रि व्रत कर शिव जी की विधि अनुसार पूजा करने से जीवन से सारे दुखों का नाश होता है। यही नहीं, शंकर भगवाने के आशिर्वाद से जिंदगी में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही, रोग-दोष आदि से छुटकारा भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें-कब है महाशिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, योग और महत्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों