हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह दिन पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजन किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजन करने वाले भक्तों पर भोले की विशेष कृपा होती है।
लोग शिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव मनाते हैं और शिव कृपा पाने और उन्हें खुश करने के लिए कुछ आसान उपाय आजमाते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है शिवलिंग पर उनकी पसंद की कुछ चीजें चढ़ाना जिसमें बेलपत्र, धतूरा और शमी की पत्तियां मुख्य मानी जाती हैं।
ऐसा माना जाता है कि यदि आप शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ शमी की पत्तियां भी शिवलिंग को अर्पित करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। यही नहीं इससे जीवन में कई सकारात्मक प्रभाव भी होते हैं।
मान्यता है कि यदि सही तरीके से शिवलिंग पर शमी की पत्तियां चढ़ाई जाती हैं तो आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मुख्य रूप से यदि महाशिवरात्रि के दिन आप शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ शमी की पत्तियां चढ़ाना चाहती हैं तो आपको इसके महत्व और इसे चढ़ाने के नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें शिवलिंग पर शमी के पौधे की पत्तियां चढ़ाने के महत्व के बारे में।
शिवपुराण की मानें तो शमी के पौधे के पत्तों को यदि शिव पूजन में सम्मलित किया जाए तो भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यदि महाशिवरात्रि के दिन आप शमी की पत्तियां चढ़ाती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।
शमी के वृक्ष को शनि का पौधा भी माना जाता है और इस साल महाशिवरात्रि (महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्त)18 फरवरी, शनिवार के दिन पड़ रही है, इसलिए इस दिन यदि आप शवलिंग पर शमी की पत्तियां चढाते हैं तो शिव जी के साथ शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होगी। चूंकि शमी का वृक्ष घर के लिए बहुत ही मंगलकारी माना जाता है और यदि आपके घर में यह पौधा नहीं है तो महाशिवरात्रि के दिन ये पौधा जरूर लगाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Mahashivratri Wishes In Hindi: महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों को जरूर भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
महाशिवरात्रि का दिन पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन विशेष तरीके से भगवान शिव की पूजा का विधान है। इस दिन पूजा करने से शिव भक्ति का फल कई गुना ज्यादा मिलता है। इस दिन आप भगवान शिव को शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं और उसके लिए कुछ नियमों का पालन भी करें तो ज्यादा लाभ होगा।
इसे जरूर पढ़ें: MahaShivratri 2023 : भगवान शिव को बेलपत्र है बेहद प्रिय, शिवलिंग पर इसे ऐसे चढ़ाने से होगा फायदा
मान्यता है कि भगवान शिव को शमी (वास्तु के अनुसार लगाएं शमी का पौधा) की पत्तियां और इसके फूल विशेष रूप से प्रिय होते हैं। वैसे तो नियमित रूप से शिवपूजन में शमी चढ़ाना चाहिए, लेकिन महाशिवरात्रि के दिन इसे शिवलिंग ओर चढ़ाने का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। शमी का पौधा आप घर के ईशान कोण में लगाएं तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों का उल्लेख किया गया है और इन नौ ग्रहों की शांति के लिए पेड़ पौधों का पूजन अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके साथ ही ग्रहों के दोष को ठीक करने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। शिवपुराण के अनुसार शमी के पत्तों का विशेष महत्व है। यह वृक्ष पूजनीय और पवित्र तो है ही और इससे शनि के सभी दोषों से मुक्ति मिलती है। इसी के साथ शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने से सौभाग्य की मनोकामना पूरी होती है।
यदि आप महाशिवरात्रि के दिन शमी की पत्तियां भगवान शिव पर चढ़ाती हैं तो आपको कई तरह के लाभ होने के साथ जीवन में सौहार्द्र बना रहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik .com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।