हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है माघ माह की पूर्णिमा जो इस साल 12 फरवरी को पड़ रही है। माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में शाही स्नान भी किया जाएगा। ऐसे में माघ पूर्णिमा का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि माघ पूर्णिमा के दिन घर में और अगर कोई व्यक्ति जो महाकुंभ में संघम घाट पर है, उसे दीया अवश्य प्रज्वलित करना चाहिए। यह दीया मां लक्ष्मी के निमित्त जलाना चाहिए। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर माघ पूर्णिमा के दिन घर पर या अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ में कौन सा दीया जलाएं और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
माघ पूर्णिमा के दिन अगर घर पर हैं तो मां लक्ष्मी के निमित्त घी का दीया जलाएं और अगर अमृत स्नान के लिए महाकुंभ में हैं तो सरसों के तेल का दीया जलाएं। महाकुंभ में सरसों के तेल का दीया इसलिए क्योंकि घी उपलब्ध होना शायद संभव न हो पाए ऐसे में इस तेल का दीया भी जला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से क्या होता है?
माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के लिए घर में घी का दीया जलाने से कई लाभ मिलते हैं। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। घर में धन-धान्य बढ़ता है। घर में मौजूद तंगी, अधिक खर्च, कर्ज आदि सब दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, घर में धन आगमन के अन्य मार्ग खुलते हैं और धन प्राप्ति होती है।
वहीं, माघ पूर्णिमा के दिन इस साल महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान अगर आप सरसों के तेल का दीया मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए जलाते है तो इससे व्यक्ति के जीवन के सभी दोष जैसे कि गृह दोष, वास्तु दोष, आतंरिक दोष आदि दूर हो जाते हैं। यहां तक कि धन बाधित करने वाले दोष भी नष्ट होते हैं।
यह भी पढ़ें: किन राशियों पर हमेशा खुश रहती हैं मां लक्ष्मी?
माघ माह की पूर्णिमा के दिन घर पर या महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान दीया जलाते समय मां लक्ष्मी के 'ॐ श्रीं ह्रीं क्रीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा' इस धन मंत्र का जाप करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और अपनी असीम कृपा आप पर शीघ्र ही बरसाएंगी।
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।