जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा के दौरान दीया जलाना बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। दीपक को ज्ञान, प्रकाश और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। जब हम लड्डू गोपाल के सामने घी का दीपक जलाते हैं तो यह अंधकार को दूर करता है और श्री कृष्ण की दिव्या ऊर्जा को हमारा तक पहुंचाने का काम करता है। मान्यता है कि दीपक की रोशनी से घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसके अलावा, पूजा के दौरान दीया जलाने से भगवान कृष्ण की कृपा मिलती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जन्माष्टमी पर आधी रात को लड्डू गोपाल के पंचामृत स्नान और श्रृंगार के बाद कौन सा दीया जलाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
जन्माष्टमी पर कौन सा दीया जलाएं?
जन्माष्टमी पर तुलसी की मंजरी का दीया आधी रात में जलाना एक बहुत ही खास और चमत्कारी उपाय माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी भगवान श्री कृष्ण को बहुत प्रिय है और मंजरी को तुलसी का सबसे पवित्र भाग माना जाता है।
ऐसे में जन्माष्टमी के अवसर पर तुलसी की मंजरी का दीया जलाने से भगवान कृष्ण का साथ मिलता है और जीवन से जुड़ी कई परेशानियां भी दूर होती हैं। इसके अलावा, जन्माष्टमी के दिन इस दीए को जलाने से और भी कई लाभ प्राप्त हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, बाल गोपाल जैसी होगी संतान
जन्माष्टमी पर तुलसी मंजरी का दीया जलाने के लाभ
आधी रात को जन्माष्टमी के दिन तुलसी की मंजरी का दीया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसा माना जाता है कि तुलसी और मां लक्ष्मी का गहरा संबंध है। इस उपाय से घर में धन और समृद्धि की कभी कमी नहीं होती। यह उपाय आर्थिक संकटों को दूर करता है और आय के नए स्रोत खोलता है।
तुलसी को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना जाता है। जन्माष्टमी की आधी रात में जब तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाते हैं तो उसकी रोशनी और मंजरी की सुगंध से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। इससे घर में सकारात्मकता और पारिवारिक शांति आती है।
जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हैं उनके लिए ये दीया जलाना बहुत लाभकारी हो सकता है। जन्माष्टमी पर तुलसी की मंजरी का दीया जलाने से भगवान कृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद मिलता है। यह उपाय पति-पत्नी के रिश्ते में प्रेम और मिठास बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें:जन्माष्टमी के दिन न करें ये गलतियां, जानें व्रत से लेकर लड्डू गोपाल की पूजा तक के नियम
किसी खास मनोकामना के लिए ये दीया जलाना लाभकारी है। तुलसी के दीये के सामने खड़े होकर अपनी मनोकामना कहें। भगवान कृष्ण और तुलसी मैया दोनों मिलकर आपकी इच्छा पूरी करते हैं। यह माना जाता है कि इस पवित्र रात में किया गया कोई भी उपाय बहुत जल्दी फल देता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों