अगस्त 2025 का अंतिम प्रदोष व्रत 20 अगस्त, बुधवार को पड़ेगा। जहां एक ओर इस दिन भगवन शिव की पूजा करने से उनकी असीम कृपा मिलती है तो वहीं, इस दिन भगवान शिव के समक्ष दीया जलाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है और पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अगस्त महीने के आखिरी बुध प्रदोष व्रत के दिन कौन सा दीया जलाएं और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ।
अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत पर कौन सा दीया जलाना चाहिए?
अगस्त महीने के आखिरी प्रदोष व्रत पर शमी के पौधेकी सूखी लकड़ी का दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे का संबंध सीधे तौर पर शनि देव से माना जाता है। प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
यह उपाय उन लोगों के लिए बहुत कारगर है जिनकी कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या और शनि दोष चल रहा है। अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की सूखी लकड़ी का दीया जलाने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और जीवन में चल रही बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।
अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाने से आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति मिलती है। ऐसा माना जाता है कि ये दीया जलाने से रुका हुआ धन वापस मिलता है और आय के नए स्रोत बनते हैं। घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है।
अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। शमी की लकड़ी की अग्नि की पवित्रता घर के वातावरण को शुद्ध करती है और बुरी नजर, जादू-टोने और अन्य नकारात्मक शक्तियों से परिवार की रक्षा करती है।
यह भी पढ़ें:Puja-Path: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?
नौकरी या व्यापार में लगातार रुकावटों का सामना कर रहे लोगों के लिए अगस्त के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन शमी की लकड़ी का दीया जलाना एक प्रभावशाली उपाय सिद्ध हो सकता है। प्रदोष व्रत पर शमी की लकड़ी का दीया जलाने से कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों