
13 जनवरी 2025, यानी आज लोहड़ी का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोहड़ी के पर्व का पंजाब से खास कनेक्शन जुड़ा हुआ है। यह त्योहार फसल कटाई और किसानों से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसका पंजाब के लोगों के साथ खास जुड़ाव है। पंजाब एक कृषि-प्रधान राज्य है और यहां का अधिकतम जीवन खेती पर ही चलता है, इसलिए ही इस पर्व को यहां के लोग खुशी-खुशी नाच-गाने के साथ मनाते हैं। लोहड़ी के पर्व पर रात के समय अग्नि जलाई जाती है और लोग इसके चारों तरफ घूमते हैं।
अग्नि के चारों ओर घूमते समय इसमें मूंगफली-रेवड़ी और तिल डालते हैं और पंजाबी गीत सुंदर मुंदरिये गाते हैं। यह पूरा पंजाब में होता है, इसलिए कई लोगों को इसके बोल समझ नहीं आते। अगर आप भी आज लोहड़ी मनाने के लिए कहीं जाने वाले हैं, लेकिन आपको सुंदर मुंदरिये गाने के लिरिक्स नहीं पता है और इसका हिंदी में अर्थ नहीं पता है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन गाने के बारे में विस्तार से बताएंगे।

सुन्दर मुंदरिए गाना एक पारंपरिक फेमस पंजाबी लोकगीत है। जो एक शादीशुदा जोड़े पर बोला जा रहा है। इस गाने में 2 लोग आपस में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तेरा ख्याल रखने वाला या विचार करने वाला है कौन है। जैसे
सुंदर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टी वाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पाई
कुड़ी दा लाल पताका
कुड़ी दा सालू पाटा
सालू कौन समेटे
Hindi Meaning- इस गाने में दो लड़कियों की बात हो रही है, जिसे सुंदरी-मुंदरी के नाम से जाना जाता था। यह एक पुरानी कहानी के पात्र है। इन लाइनों का अर्थ है, सुंदरी-मुंदरी तेरा विचार (चिंता) करने वाला कौन है। दुल्ला जो "भट्टी वाला" है, कहानी के मुताबिक दुल्ला भट्टी कहानी का हिस्सा हैं, उसने गरीब और कमजोर लड़कियों की मदद की थी। इसलिए वह लड़की गाने में कहती है मेरी चिंता दुल्ला भट्टी वाला करेगा। (दुल्ले दी धी व्याही) इसका अर्थ है कि दुल्ले ने यानी दुल्ला भट्टीवाला ने उसे बेटी मानकर उसकी शादी करवाई और उसे (दहेज में सेर शक्कर पायी) एक किलो शक्कर दी गई है। यानी दुल्ला भट्टी वाला ने दोनों को अपनी बेटी समझा और उसका कन्यादान किया और शादी में उनके एक किलो शक्कर चढ़ाया।
गाने में आगे बोला जाता है, (कुड़ी दा लाल पताका) इसका अर्थ है कि लड़की ने लाल दुपट्टा पहना है, लेकिन (कुड़ी दा सालू पाटा) उसकी शॉल फटी हुई है, अब (सालू कौन समेटे) यानी इसे कौन ठीक करेगा।

मामे चूरी कुट्टी
जिमींदारां लुट्टी
जमींदार सुधाए
गिन गिन पोले लाए
इक पोला घट गया
ज़मींदार वोहटी ले के नस गया
Hindi Meaning- इसके बाद लड़की कहती है मामे चूरी कुट्टी - मामा ने चूरी बनाई, चुरी गुड़ और रोटी को मिलाकर बनाई जाती है, लेकिन गांव के (जिमींदारां लुट्टी) जमींदार ने उसे लूट लिया।
इसके बाद जमींदार सुधाए यानी जमींदार को सबक सिखाया गया, लेकिन अपनी सफाई में जमीदार ( गिन गिन पोले लाए) तरह-तरह की बातें कर रहा था, लेकिन उसका चोर पकड़ा गया। इसलिए वह डर के कारण वहां से अपनी पत्नी के साथ भाग (ज़मींदार वोहटी ले के नस गया) गया।

अंत में लोग अग्नि में मूंगफली-रेवड़ी डालते हुए कहते हैं…
साहनूं दे लोहड़ी
तेरी जीवे जोड़ी
साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे
Hindi Meaning- हमें लोहड़ी दो, तुम्हारी जोड़ी सलामत रहे। तुम्हारी जोड़ी बनी रहे, हमें मूंगफली-रेवड़ी और दाने दो और तुम्हारे बच्चे सलामत रहें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।