White Clothes Cleaning Tips:कोई खास दिन हो या कुछ अलग दिखने या पहनने का मन हो तो हम से कई लोग सफेद कलर की ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। लेकिन सफेद कपड़े पहनने में जितने अच्छे लगते हैं। उन्हें धुलना और साफ करना उतना ही मुश्किल लगता है। खासकर अगर उस पर खाने, चाय की बूंद, कॉफी के निशान या कोई अन्य दाग लग जाए। अगर ध्यान न दें और दाग पुराने हो जाएं, तो उन्हें निकालने पहाड़ चढ़ने जैसे लगता है। कई बार तो ये इतने जिद्दी हो जाते हैं, कि घंटों को रगड़ने के बावजूद दाग टस से मस होने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में मन करता है कि उस कपड़े को फेंक ही दिया जाए। लेकिन आपको बता दें कि आप रसोई और बाथरूम में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल सफेद कपड़े की पुरानी चमक वापस ला सकती हैं।
इन चीजों की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल या कोई महंगा प्रोडक्ट नहीं है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं, जिससे दागों को छुट्टी कर सकती हैं।
नींबू, नमक और गर्म पानी से हटाएं कपड़े पर लगा दाग
घर पर तैयार यह देसी नुस्खा खासतौर से चाय, कॉफी का दाग, तेल या सामान्य गंदगी के दागों को हटाने के लिए कारगर है। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग गुण और नमक अपघर्षक की तरह काम करता है, जो दाग के कणों को हल्का करता है। चलिए जानते हैं इस आसान और कारगर तरीके के बारे में, जिससे आपके सफेद कपड़े फिर से बेदाग और चमचमाते हुए नजर आएं।
इसे भी पढ़ें-सफेद से लेकर रंग-बिरंगे कपड़ों पर लग गया है जामुन का दाग? तुरंत छिड़कें फ्री की यह चीज... साफ करने में लगेगी कम मेहमत
कैसे इस्तेमाल करें यह इस नुस्खे का इस्तेमाल
सबसे पहले सफेद कपड़े पर जहां दाग लगा है। उस हिस्से को गर्म पानी में हल्का सा गीला करें। ध्यान रहे कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो वरना कपड़ा खराब या सिकुड़ सकता है। कपड़े को डुबोने से पहले पानी में उंगली डालकर चेक करें। अब दाग वाले गीले हिस्से पर नमक डालकर अच्छी तरह से फैला दें। कुछ देर के बाद नींबू लें और उसे बीच से काटें। अब नमक छिड़के हुए दाग पर हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक रगड़ें। नींबू और नमक लगाने के बाद कपड़े को कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यदि दाग जिद्दी है, तो आप इसे 1-2 घंटे के लिए भी छोड़ सकते हैं। समय पूरा होने के बाद गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर 2-3 मिनट कपड़े को भिगोएं। अब पानी से निकालकर रगड़कर धुलकर धूप में सुखाएं।
इसे भी पढ़ें-पसीने से सफेद कपड़े भी हो गए हैं पीले? जानें इसे वापस क्लीन करने का देसी नुस्खा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों