क्या सफेद कपड़े पर लगे दाग ने पकड़ ली है न साफ होने की जिद्द? नींबू के छिलके वाला यह जुगाड़ आ सकता है काम

सफेद कपड़ा में अगर कोई दाग लगा हो, तो पूरे लुक को खराब कर देता है। अब ऐसे में अगर कोई दाग लगा हो, तो उसे हटाने के लिए बाजार में मिलने वाले क्लीनर को खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप बिना पैसे खर्च किए इन दागों को हटा सकती हैं।
How to get stubborn stains out of white clothes

White Clothes Cleaning Tricks: गर्लफ्रेंड से मिलने जाना हो या ऑफिस की कोई पार्टी हो। हम सभी एक दम परफेक्ट दिखना पसंद करते हैं। अब ऐसे में अधिकतर लोगों के दिमाग में जो पहला कपड़ा आता है, वह है सफेद रंग की चमचमाती शर्ट या कढ़ाई की हुई कुर्ती। ऐसे इसलिए क्योंकि सफेद रंग न केवल लुक में चार-चांद लगाता है बल्किफुली कॉन्फिडेंस भी फील कराता है। हालांकि इस रंग के कपड़े को पहनाते खास ध्यान देने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर नजर हटी तो दुर्घटना घटने से कोई नहीं रोक सकता है। अब ऐसे में हम में से अधिकतर लोग खाना खाते वक्त एक्स्ट्रा सावधानी बरतते हैं क्योंकि खाने का एक छोटा सा टुकड़ा पूरे कपड़े को खराब कर सकता है। इसके अलावा चाय, कॉफी, हल्दी, तेल या फिर जंग के दाग अगर एक बार लग जाए, तो सफेद कपड़ों पर अपनी न साफ होने की जिद पकड़ लेते हैं। ये दाग इतने जिद्दी होते हैं, कि कई बार ढेरों पैसे खर्च कराने के बाद भी हटने का नाम नहीं लेते हैं। आखिर में ऐसा होता है कि शर्ट रिटायर करनी पड़ जाती है।

अगर आपके चमचमाते सफेद कपड़े पर लगा दाग अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहा है और आपने भी हार मान ली है, तो बता दें कि आप नींबू के छिलके वाला जुगाड़ अपना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इसी देसी और कमाल के जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं।

सफेद कपड़े को साफ रखने के लिए क्या करें?

How to get stubborn stains out of white clothes

सफेद कपड़ों को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए उन्हें रंगीन कपड़ों से हमेशा अलग धोएं। साथ ही धुलाई के लिए अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें जिसमें कुछ परसेंट ब्लीचिंग एजेंट शामिल हों। अगर सफेद कपड़े पर दाग लगा हुआ है, तो उसे हटाने के लिए स्टेन वाली जगह पर हल्का डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा डालकर साफ करें। कपड़ों को धोने के बाद उन्हें धूप में सुखाएं। अगर कपड़ों पर कोई जिद्दी दाग लग जाए, तो उसे सीधे दाग पर नींबू का रस और नमक के मिश्रण से हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें।

इसे भी पढ़ें-रगड़ने के बाद भी नहीं चमक रहा सफेद शर्ट का काला कॉलर, ये स्मार्ट तरीके आ सकते हैं काम

सफेद कपड़े पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

How to remove stains from white clothes with baking soda

सफेद कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के लिए आप नींबू के छिलके और शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नींबू के छिलके को सुखाएं। अब इसे पीसकर इससे पाउडर बनाएं। अब इस पाउडर में डिटर्जेंट मिलाकर डिब्बे में भरें। ध्यान रहे कि पाउडर से आधे मात्रा में इसमें डिटर्जेंट डालें। इसके अलावा आप इस पाउडर और शेविंग क्रीम को मिक्स करके डायरेक्ट दाग वाली जगह पर लगा सकती हैं। इसे लगाने के बाद इसपर पानी की कुछ बूंदें डालकर 5 मिनट के छोड़ें। अब हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

एल्युमिनिय फॉयल और डिटर्जेंट वाला हैक करें इस्तेमाल

सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फॉयल को पानी में डालकर उबाल लें। कुछ देर जब पानी ठंडा हो जाए, तो उसे छानकर दूसरे बर्तन में पलटें। अब इसमें डिटर्जेंट डालकर अच्छे से घोले और इसमें कपड़े को 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद कपड़े को निकालकर अच्छे से धुलें।

इसे भी पढ़ें-Easy Hacks: सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • सफेद शर्ट के जेब पर लगे इंक के दाग को कैसे हटाएं?

    शर्ट पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए नींबू के छिलके का पाउडर और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सफेद कपड़े को चमकदार बनाए रखने के लिए क्या करें?

    सफेद कपड़े की चमक को बरकरार रखने के लिए उसे रंग-बिरंगे कपड़े में डालकर धोने से बचें। साथ ही धुलने वाले पानी में हल्का बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।