बरसात में क्यों ढंग से नहीं सूखते कपड़े? गीले कपड़ों को मिनटों में Dry करेंगी ये ट्रिक्स

How to Dry Wet Clothes Immediately: आपके कपड़े इन दिनों सूखने में ज्यादा वक्त लगाते होंगे। क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? मानसून में कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए क्या ट्रिक्स आजमाई जा सकती हैं, चलिए आपको इस लेख में बताएं।
image

Quickest Way to Dry Clothes Indoors: बरसात आती है तो वातावरण में थोड़ी ठंडक आ जाती है, लेकिन इसके साथ कपड़े धोने और सुखाने की बड़ी समस्या हो जाती है। क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो मानसून आते ही धुले कपड़ों को लेकर परेशान हो जाती हैं?

बालकनी में सूखने डाले कपड़े दिन भर हवा खाते रहते हैं, लेकिन शाम तक भी उनमें वो क्रिस्पीपन नहीं आती और कभी-कभी तो हल्की-सी बदबू भी आने लगती है। क्या आपको पता है कि इससे कपड़ों में बैक्टीरिया पनपने का खतरा भी बढ़ जाता है? खासकर जब आपके पास ढेर सारे कपड़े हों और धूप का नामोनिशान न हो, तो यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है।

अब चिंता मत कीजिए, इस मानसून में आपको कपड़ों के न सूखने की समस्या से निजात जरूर मिलेगी। हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी अनोखी और कम-जानी मानी तरकीबें, जो आपके गीले कपड़ों को मिनटों में सुखा देंगी और आपको ड्राई कपड़े मिलेंगे।

बरसात में कपड़े क्यों नहीं सूखते?

बारिश के मौसम में हवा में नमी हुत बढ़ जाती है। जब हवा में पहले से ही पानी की मात्रा अधिक होती है, तो कपड़ों से निकलने वाली नमी को सोखने की उसकी क्षमता कम हो जाती है। यही कारण है कि कपड़े आसानी से नहीं सूखते।

reason of clothes being wet in monsoon

धूप की कमी और हवा ठीक तरह से न बहना भी इस समस्या को और बढ़ा देता है। ऐसे में कपड़ों को सुखाने के लिए हमें कुछ ट्रिक्स अपनानी पड़ती हैं।

गीले कपड़ों को मिनटों में सुखाने की अनोखी ट्रिक्स-

बारिश के दिनों में कपड़ों को सुखाना किसी चुनौती से कम नहीं, लेकिन कुछ अनोखी तरकीबें आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकती हैं:

इसे भी पढ़ें: Monsoon Hacks: ये लॉन्ड्री हैक्स मानसून में करेंगे आपकी मदद, कपड़ों से भी नहीं आएगी बदबू

तौलिये का करें इस्तेमाल

यह एक बेहद प्रभावी ट्रिक है। धुले हुए गीले कपड़े को एक सूखे और मोटे तौलिये के बीच रखें। अब तौलिये और कपड़े को एक साथ कसकर रोल करें फिर इस रोल को कुछ देर के लिए छोड़ दें और उस पर हल्का दबाव डालें। तौलिया कपड़े से काफी हद तक नमी सोख लेगा। इसके बाद कपड़े को सामान्य तरीके से सूखने के लिए बालकनी में डालें। आप देखेंगी कि कपड़े बहुत तेजी से सूखेंगे। यह तरीका छोटे कपड़ों जैसे टी-शर्ट, अंडरगारमेंट्स या बच्चों के कपड़ों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

use hair dryer for drying clothes

हेयर ड्रायर का स्मार्ट उपयोग

यह मेरी फेवरेट ट्रिक है, क्योंकि मैंने कई बार इसी तरह से अपने छोटे-मोटे कपड़ों को सुखाया है। छोटे और हल्के कपड़ों के लिए यह कमाल कर सकता है। कपड़े को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। कपड़ों को सीधे हेयर ड्रायर की गर्म हवा के सामने रखने के बजाय, उसे कपड़े के हैंगर पर टांगें और हेयर ड्रायर को थोड़ी दूरी पर रखकर गर्म हवा दें।

अपने ड्रायर को लगातार हिलाते रहें, इससे गर्म हवा अच्छी तरह से डिवाइड होगी और गीले एरिया सूखने में मदद मिलेगी। यह ट्रिक वहां पर काम आएग जब किसी कपड़े का कोई एक हिस्सा नहीं सूख पाता है, जैसे टी-शर्ट के कॉलर्स, स्लीव्स या बाहों पर इसे इस्तेमाल करें।

डिह्यूमिडिफायर सुखाएगा कपड़े

डिह्यूमिडिफायर हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को सोख लेता है। यह कपड़ों से नमी को हवा में निकलने और फिर डिह्यूमिडिफायर के प्रोसेस को तेज करता है। यह सामान्य कमरे के तापमान पर भी कपड़ों को तेज़ी से सुखाने में मदद करता है। अगर आप कमरे में कपड़े सुखा रही हैं, तो बस कुछ देर के लिए डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें। इसे ऑन कर दें और फिर देखें आपके कपड़े कमरे भी कितनी जल्दी सूखेंगे।

नम वातावरण में कपड़े सुखाने से उनमें फफूंद लगने या बदबू आने का खतरा रहता है। डिह्यूमिडिफायर नमी को कम करके इन समस्याओं को रोकने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Clothes Drying Tips: बारिश के मौसम में बिना प्रेस के इस तरह सुखाएं कपड़े, हो जाएंगे पहनने लायक

washing machine to dry clothes

वॉशिंग मशीन के स्पिन से सुखाएं कपड़े

मशीन की'एक्स्ट्रा स्पिन' साइकिल से आपको बड़ा फायदा पहुंच सकता है। धोने के बाद, अपनी वॉशिंग मशीन के एक्स्ट्रा स्पिन या हाई-स्पीड स्पिन साइकिल का उपयोग करें। यह कपड़ों से अधिक से अधिक पानी निकालने में मदद करेगा, जिससे उन्हें बाद में सुखाने में कम समय लगेगा। कपड़े धुलने के बाद तो मशीन उसे सुखा ही देती है, लेकिन कपड़े निकालने से पहले यदि आप एक और साइकिल चला देंगी, तो उनमें नमी भी आसानी से दूर होगी फिर कपड़े पंखे के नीचे भी आसानी से सूखते हैं।

इन असरदार ट्रिक्स को अपनाकर आप बरसात के मौसम में भी अपने कपड़ों को झटपट सुखा सकती हैं और कपड़ों की बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP