रेप, बलात्कार और महिलाओं के शारीरिक शोषण की जब भी खबरें सामने आती हैं, तो कुछ दिन सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर मोर्चे निकाले जाते हैं। विरोध प्रदर्शन भी किया जाता है, लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीतते हैं हम सबकुछ भूल जाते हैं। फिर एक नया मामला सामने आता है जिसपर चिंता जताते हैं और वही सेम साइकिल रिपीट होने लगता है। यही तो हुआ था न कुछ एक साल पहले जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी और वही सब दोबारा लॉ स्टूडेंट रेप मामले में देखने को मिल रहा है।
जी हां, लगभग एक साल पहले अगस्त 2024 में कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत की सीमाएं पार की गई थीं, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। वहीं, अब एक लॉ स्टूडेंट की आबरू को तार-तार कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 जून को साउथ कोलकाता के एक लॉ कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा के साथ रेप किया गया। इस मामले में एक आरोपी ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया, तो दो अन्य ने आरोपी की मदद की और रेप का वीडियो तक रिकॉर्ड किया। आइए, यहां जानते हैं कोलकाता रेप केस में अब तक क्या-क्या सामने आया है।
कोलकाता रेप मामले में क्या-क्या सामने आया?
कॉलेज कैंपस में दरिंदगी को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 को छात्रा एग्जाम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के लिए कॉलेज गई थी। जहां उसके साथ रेप हुआ। पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि एक व्यक्ति ने रेप किया और दो लोगों ने मुख्य आरोपी की इस दरिंदगी को अंजाम देने में मदद की थी। यहां तक कि उसका रेप वीडियो बनाया गया और उससे ब्लैकमेल भी किया गया।
मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
पीड़िता के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, जिसमें शनिवार यानी 28 जून को यौन शोषण की पुष्टि हुई। मेडिकल टेस्ट में पीड़िता के शरीर पर नाखूनों से खरोंचने, काटने और जबरदस्ती के निशान भी मिले हैं।
सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज कैंपस के सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आ चुकी है। जिसमें दो लोग पीड़िता को घसीटते दिखाई दे रहे हैं। यह पीड़िता के साथ अपराध की तरफ इशारा करता है।
शादी से इंकार करने पर दिया दरिंदगी को अंजाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य आरोपी ने छात्रा को शादी का प्रस्ताव दिया था। जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया था और कहा था कि उसका बॉयफ्रेंड है और वह उसके साथ खुश है, उसे धोखा नहीं देगी। शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद आरोपी ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्य आरोपी का कहना है कि उसने पीड़िता के साथ सहमति से संबंध बनाए थे। लेकिन, उसके और अन्य आरोपियों के पास से बरामद फोन में जो वीडियो क्लिप्स हैं, वह आरोपी के दावों से बिल्कुल उलट हैं।
कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप मामले पर जमकर चर्चाएं चल रही हैं और यह मामला मीडिया में भी खूब छाया हुआ है। इसकी एक वजह यह भी है कि मुख्य आरोपी के पॉलिटिकल पार्टी से कनेक्शन हैं।
RG Kar मामले से लॉ स्टूडेंट रेप केस की समानताएं हैं चिंताजनक?
कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप मामले की तुलना एक साल पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या से हो रही है। दोनों मामलों की समानताएं चिंताजनक हैं और हमारे सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: 1 राज्य में 1 हफ्ते में 3 गैंगरेप, हर एक के साथ की गई हैवानियत जिसे सुनकर आप भी सोचेंगे, क्या महिलाओं की सुरक्षा है एक मजाक?
एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
आरजी कर मामले में ट्रेनी डॉक्टर कॉलेज कैंपस में ही नाइट ड्यूटी पर थी, जब उसके साथ दरिंदगी को अंजाम दिया गया। वहीं, लॉ स्टूडेंट भी एग्जाम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के लिए कॉलेज में मौजूद थी, जब उसके साथ घटना हुई।
स्टाफ शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉ स्टूडेंट रेप मामले में मुख्य आरोपी कॉलेज के पूर्व छात्र रहा है। वहीं, उसे मदद करने वाले अन्य दो में एक कॉलेज का स्टाफ भी शामिल था। दूसरी तरफ आरजी कर रेप मामले में भी मुख्य आरोपी कॉलेज में आसानी से आ-जा सकता था।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा
लगभग 10 महीने के भीतर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के कैंपस में छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।
लॉ स्टूडेंट के साथ दरिंदगी के मामले में पुलिस जांच में जुटी है और सबूतों के आधार पर आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि, हमारा सवाल यह है कि क्या सिर्फ आरोपियों को अरेस्ट करना और सजा देना ही काफी है? क्या महिलाएं घर, स्कूल-कॉलेज और काम की जगह पर कभी सुरक्षित महसूस कर पाएंगी? क्या हम महिला सुरक्षा को उतनी गंभीरता से लेंगे जितना इसकी जरूरत है?
यह सवाल, महज सवाल नहीं...बल्कि, हमारे समाज की आज की जरूरत हैं। हमें सिर्फ महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने की नहीं, बल्कि अपराध की सोच रखने वाले लोगों की मानसिकता को बदलने की भी।
महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है और किस तरह से समाज में बदलाव लाया जा सकता है, इस बारे में आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों