
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते यानि 22 से 28 जुलाई 2019 के लिए भी मनीष मालवीय आपके लिए बर्थडेट के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते का भविष्य लेकर आए है। मनीष मालवीय जी सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर है। आप अपने बर्थडेट के हिसाब से अपने भविष्य के बारे में आसानी से जान सकती हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं कि आने वाला हफ्ता आपके लिए कैसा रहेगा। और इसे और अच्छा बनाने के लिए आप कौन-कौन से उपाय कर सकती हैं। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। मनीष मालवीय का कहना हैं कि यह हफ्ता कुछ बर्थडेट वालों को प्रमोशन देगा तो कुछ को विशेष सूझ-बूझ से काम करने की जरूरत है। आइए जानें यह हफ्ता आपके लिए क्या खास लेकर आया है।
इसे जरूर पढ़ें: Astro tips: बर्थ डेट के हिसाब से करें नेल आर्ट और चमकाएं अपनी किस्मत

आय में इजाफा होगा। कार्य क्षेत्र में रिवार्ड-अवार्ड और प्रमोशन मिल सकता है। रिश्तो में प्यार और सूझ-बूझ से काम लें। हेल्थ की किसी परेशानी में राहत मिलेगी।
Lucky Tips: लाल फूल जल में डाल कर सूर्य को अर्ध्य दें।
Lucky Colour: पीला, सफ़ेद
Lucky Date: 23,24,27,28
किसी के साथ पार्टनरशिप में या किसी के द्वारा कोई फायदा हो सकता है। कार्य क्षेत्र में किसी सफलता को सेलिब्रेट करेंगे। कोई अपना अपने आप ही आपको फायदा पहुंचा सकता है। अच्छी- खासी सेहत में अचानक से परेशानी आ सकती है।
Lucky Tips: शिव जी को ढूध चढ़ाएं।
Lucky Colour: सिल्वर, क्रीम, सफ़ेद
Lucky Date: 23,24,25,28
इसे जरूर पढ़ें: ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से जानिए राशि के हिसाब से कैसे करें मेकओवर
एड़ी-चोटी का जोर लगाकर ही पैसे कमा पायेंगे और काम में प्रगति होगी। ये आपके ऊपर है कि आप रिश्तों को किस दिशा में ले जाना चाहते है। अगर घर के बड़े-बुजुर्ग सेहत से सम्बंधित कोई सुझाव दे रहे है तो उस पर अमल करें।
Lucky Tips: एक रूपये के छह सिक्के दान करें।
Lucky Colour: पीला,क्रीम,सफ़ेद
Lucky Date: 23,24,25,27

पैसों का इस्तेमाल नया वाहन या नया घर खरीदने में कर सकते है। वर्कप्लेस के लिए, लिए जाने वाला बड़ा लोन या इन्वेस्टमेंट किसी की हेल्प से ही मिलेगा। संबंधों में सेलिब्रेशन का समय है। सेहत पर ध्यान बनाये रखिए।
Lucky Tips: दही का दान करें।
Lucky Colour: सफ़ेद,क्रीम, सिल्वर
Lucky Date: 23,24,25,28
पैसों को इतना महत्व ना दें की दूसरे आप से कटने लग जाएं। वर्कप्लेस में वाद-विवाद से दूर ही रहे तो बेहतर होगा। संबंधों में खुशियां बनाये रखें। सेहत की परेशानी में सुधार होगा।
Lucky Tips: जल में रोली मिला कर सूर्य को अर्घ्य दें।
Lucky Colour: लाल, नारंगी, पिंक
Lucky Date: 22,23,24,27
इस हफ्ते ना केवल अच्छा पैसा आ सकता है बल्कि उसको सेलिब्रेशन में खर्च भी कर सकते है। कार्य क्षेत्र में बड़ों की सलाह फायदा देगी। जिनकी संतान नहीं है और उनकी शादी नहीं हुई है,उन्हें अच्छी खबर मिलेगी। सेहत में आई परेशानी और बढ़ सकती है।
Lucky Tips: 10 रूपये का एक नोट पास में रखें।
Lucky Colour: सफ़ेद,हरा,लाल,पर्पल
Lucky Date: 22,23,24,25
पैसे आने के जो भी अवसर मिले उसे भुना लें, ज्यादा फायदे के चक्कर में ना रहे। कार्य क्षेत्र में आगे बढ़कर काम हाथ में लें, पीछे न हटे। संबधों को अच्छा रखने के लिये आपको ही मेहनत करनी होगी। सेहत की समस्या तनाव भी देगी।
Lucky Tips: आदित्य स्त्रोत का पाठ करें।
Lucky Colour: नीला, आसमानी, ब्राउन
Lucky Date: 22,23,24,25
इसे जरूर पढ़ें: Numerology Tips: डेट ऑफ बर्थ में गायब है लकी नंबर तो एक्सपर्ट से जानिए इसके उपाय

आय बढ़ने के चांस है। वर्कप्लेस में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिसके परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। रिश्तों में अहं को दूर ही रखें। सेहत को अच्छा रखना किसी तपस्या से कम ना होगा।
Lucky Tips: आध्यत्मिक पक्ष को मजबूत रखें।
Lucky Colour: ग्रे, पर्पल, ब्राउन, हरा
Lucky Date: 23,24,26
अभी भी आय में बढ़ोतरी के चांस बने हुए है। कुछ अतिरिक्त आय भी हो सकती है। वर्कप्लेस में स्थिति बेहतर होगी। रिश्तों में बोरियत पैदा हो सकती है और मन का झुकाव अध्यात्म की तरफ होगा। सेहत की परेशानी में सुधार देर से होगा।
Lucky Tips: नारंगी रंग के कपड़े में कॉपर का टुकड़ा पर्स में रखें।
Lucky Colour: हरा, सफ़ेद, पिंक
Lucky Date: 23,24,27,28
अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से manishvmalviya@gmail.com या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।