
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी मनीष मालवीय, जो सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर है, आपके लिए बर्थडेट के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते का भविष्यफल लेकर आए है। जी हां आप अपने बर्थडेट के हिसाब से भविष्यफल के बारे में आसानी से जान सकती हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल हैं कि आने वाला हफ्ता यानि 15 से 21 जुलाई 2019 आपके लिए कैसा रहेगा। और इसे और अच्छा बनाने के लिए आप कौन-कौन से उपाय कर सकती हैं। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। मनीष मालवीय का कहना हैं कि यह हफ्ता कुछ खास बर्थडेट वालों को फायदा पहुंचाएगा तो कुछ के लिए यह संघर्ष भरा हो सकता है। आइए जानें यह हफ्ता आपके लिए क्या खास लेकर आया है।
इसे जरूर पढ़ें: Astro tips: बर्थ डेट के हिसाब से करें नेल आर्ट और चमकाएं अपनी किस्मत

पैसों का सदुपयोग परिवार के साथ सेलिब्रेशन और एंजॉयमेंट में करेंगे। कार्य क्षेत्र में समय बदलेगा और अच्छी खबरें मिलेंगी। कहीं किसी रिश्तेदार से खट-पट हो सकती है। 30 साल के ऊपर के लोगों की सेहत के साथ आंख-मिचोली चलेगी।
Lucky Tips: बारिश के पानी को हरे कांच की शीशी में उत्तर दिशा में रखें।
Lucky Colour: लाल, नारंगी।
Lucky Date: 15,16,19
पैसों का कुछ नुकसान होता है, तो उसकी भरपाई करने में कोई और हानि हो सकती है, इसलिये सोच-समझ कर कुछ करें। कार्यक्षेत्र के क़ानूनी मसले हल हो सकते है। संबंधों में आप पर भरोसा बढ़ेगा। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है।
Lucky Tips: गुरु का आशीर्वाद लें।
Lucky Colour: पीला, क्रीम, सफ़ेद।
Lucky Date: 15,16,19,20
पैसों की समस्या सप्ताहांत तक हल हो पायेगी, प्रयास जारी रखिए। वर्कप्लेस में किसी नये प्रस्ताव को पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही स्वीकार करें। रिश्तों में तनाव बना रहेगा, मन शांत रखें। सेहत की समस्या में अधर में ना लटके रहे, उसके निदान के लिये कदम उठाएं।
Lucky Tips: छह सिक्के दान करें।
Lucky Colour: हरा, क्रीम, सफ़ेद।
Lucky Date: 16,17,19,21

ईश्वर की कृपा से आपको कुछ फायदा हो सकता है। वर्कप्लेस में कोई गंभीर संकट आ सकता है। संबंधों में समझ-बूझ से चलते रहिये। सेहत अच्छी रखने के लिये नियम से योग, एक्सरसाइज करते रहिए।
LuckyTips: गाय को हरी सब्जियां खिलाएं।
LuckyColor: सफ़ेद, पिंक, हलका जामुनी, पीला।
LuckyDate: 15,16,17,19
समय बदलते ही आये पैसों को एंजॉयमेंट में उड़ाने की जगह, आगे होने वाली परेशानी के लिये बचा कर रखें। वर्कप्लेस में पैसों की वजह से रुका काम आगे बढ़ेगा। परिवार में आनंद और खुशियां बनी रहेंगी। सेहत के लिये नकरात्मक विचार मन में ना लाये।
Lucky Tips: सूर्य को अर्घ्य दें।
Lucky Colour: हरा, सफ़ेद, कर्पूरी, अंगूरी।
Lucky Date: 15,16,19,20
चमत्कारिक रूप से पुराना काम बंद हो कर और नया काम शुरू हो सकता है,जो बेहतर रहेगा। रिश्ते ठीक रहेंगे। सेहत की तरफ लापरवाह ना रहे।
Lucky Tips: गायत्री मंत्र का पाठ करें।
Lucky Colour: काला, नीला, बैंगनी, आसमानी।
Lucky Date: 15,16,17,19
इसे जरूर पढ़ें: ब्यूटी एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से जानिए राशि के हिसाब से कैसे करें मेकओवर
मोल-भाव या उदासीनता के चक्कर में जो पैसे हाथ आ रहे है,उसे गंवाने के चांस हो जायेंगे। कार्य क्षेत्र में नकारात्मक एनर्जी बढ़ सकती है, उसे दूर कर लें। संबधों में कुछ संघर्ष हो सकता है और सेहत परेशान कर सकती है।
Lucky Tips: राहू का गायत्री मंत्र करें।
Lucky Colour: लाल, नारंगी, ब्राउन।
Lucky Date: 15,19,20,21

आपको बेहतर प्लानिंग के साथ अपने पैसों की बचत करना होगा। वर्कप्लेस में अपने साथी का सहयोग फायदा देगा। रिश्तों में रूखापन न बरतें। सेहत का बहुत ध्यान रखें अचानक कोई परेशानी हो सकती है।
Lucky Tips: ‘ॐ’ का मेडिटेशन करें।
Lucky Colour: सफ़ेद, पर्पल, ब्राउन, हरा।
Lucky Date: 15,17,21
इसे जरूर पढ़ें: Numerology Tips: डेट ऑफ बर्थ में गायब है लकी नंबर तो एक्सपर्ट से जानिए इसके उपाय
आय में बढ़ोतरी होती जायेगी। वर्कप्लेस में काम से ऊब सकते है। रिश्तों में तनाव की स्थिति बन सकती है। सेहत अच्छी रहेगी।
Lucky Tips: हनुमान चालीसा पढ़ें।
Lucky Colour: लाल, नारंगी, पीला।
Lucky Date: 15,19,21
अगर आपके मन में भी अपने भविष्य, हेल्थ, पढ़ाई और सफलता से जुड़े कुछ सवाल हैं तो आप सेलिब्रिटी अंक ज्योतिष (न्यूमेरोलॉजी) और टैरो रीडर मनीष मालवीय से manishvmalviya@gmail.com या मोबाइल नंबर +917715965860 पर संपर्क कर सकते हैं। वह आपकी हर समस्या का समाधान आपकी बर्थ डेट के हिसाब से बता देंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।