बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को फैन्स हमेशा ही परदे पर एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं। 90 के दशक से चला उनका जादू आज भी सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं महेश भट्ट की लाडली पूजा भट्ट की गिनती 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में होती है। जब 90 के दशक में सलमान खान ने जूही चावला से लेकर करिश्मा कपूर और काजोल जैसी कई अदाकराओं के साथ काम किया था, वहीं उन्होंने कभी भी पूजा भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर नहीं थी।
यह वास्तव में बेहद ही हैरानी की बात है कि 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक होने के बावजूद पूजा और सलमान की जोड़ी कभी किसी फिल्म में नहीं बनी। इसके पीछे की वजह और भी अधिक हैरान कर देने वाली है। हालांकि, पूजा भट्ट और सलमान खान को एक फिल्म के लिए साइन भी किया गया था और उन्होंने शूटिंग शुरू भी की थी। लेकिन कुछ खास वजहों के कारण इसके बाद उन्होंने कभी भी साथ काम नहीं किया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उस खास वजह के बारे में बता रहे हैं-
एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के पिता सलीम खान नहीं चाहते थे कि उनके बेटे पूजा के साथ काम करें। उन्होंने अपने बेटों को पूजा के साथ काम करने के लिए मना किया था। दरअसल, पूजा अपने समय की एक बहुत ही बोल्ड एक्ट्रेस थी और इसलिए सलीम खान नहीं चाहते थे कि पूजा के साथ काम करने की वजह से उनके बेटों का नाम किसी भी तरह के विवाद में आए। (ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस है सलमान खान का पहला प्यार)हालांकि, बाद में सलमान ने अपने पिता को मना लिया और फिर इन दोनों को एक फिल्म में साथ काम करने के लिए राजी हो गए।
यह विडियो भी देखें
साल 1994 में सलमान खान और पूजा भट्ट ने फिल्म ’राम’ के लिए शूटिंग शुरू की। इसी फिल्म से सोहेल खान ने बतौर निर्देशक शुरुआत हुई। ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच नजदीकियां काफी बढ़ने लगी थीं।
इसे भी पढ़ेंः इस कारण जानी दुश्मन बन बैठे थे ऋषि कपूर और सलमान खान
बता दें कि इस फिल्म शूटिंग लगभग आधी कंप्लीट हो गई थी। कहा जाता है कि यह फिल्म पूरी होने से पहले ही ओवर बजट हो गई थी। जिसके बाद फिल्म को कंप्लीट करना काफी मुश्किल हो गया था। वहीं, दूसरी ओर किसी वजह से सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच तकरार हो गई थी। जिसके बाद इस फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया।
इसे ज़रूर पढ़ें- क्या वाकई सलमान खान को मारने वाला था एक शार्पशूटर?
पूजा भट्ट के साथ हुए झगड़े की वजह तो कभी भी सामने नहीं आई थी। लेकिन कहा जाता है कि पूजा और सोहेल के बीच बढ़ती नजदीकियों की वजह से ऐसा हुआ था। फिल्म में काम करने के दौरान जब सोहेल पूजा के करीब आ गए तो यह सोहेल के पिता सलीम को नागवार गुजरा। ऐसे में सलमान ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालांकि, चीजें हाथ से निकल गईं। इसके बाद फिल्म को अधूरा ही छोड़ दिया गया। साथ ही, इस पूरे प्रकरण के कारण भट्ट और खान खानदान के बीच दरार पैदा हो गई। जिसके बाद पूजा भट्ट और सलमान खान ने कभी साथ काम नहीं किया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।