herzindagi
image

घर आए मिठाई के डिब्बे को फेंकने के बजाय बनाएं Handmade Fan, गर्मी के मौसम में आएगा बहुत काम

How To Mamke Hand Fan With Sweet Box: अगर आपके घर में मिठाई का खाली डिब्बा पड़ा है, तो आप इसकी मदद से हैंड फैन बना सकती हैं। यहां जानिए इसे बनाने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 19:18 IST

HandFan Making Process: शादी हो या खास मौका जब कोई मेहमान मिठाई का डिब्बा घर लेकर आता है, तो मिठाई तो कुछ ही दिनों में खत्म हो जाती है। अब ऐसे में खाली डिब्बों को बेकार समझ कर कचरे में फेंक देते हैं या स्टोर रूम में डालकर भूल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही मिठाई का डिब्बा गर्मियों में आपके बहुत काम आ सकता है? जी हां, मिठाई का खाली डिब्बा। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर मिठाई का डिब्बा कैसे काम में आ सकता है। बता दें कि आप इसकी मदद से गर्मी से राहत देने वाला हैंडमेड फैन बना सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मिठाई के बॉक्स से पंखा कैसे बना सकते हैं।

मिठाई के डिब्बे से बनाएं हैंडमेड फैन

mithai ke dibbe se banayen pankha

गर्मी का मौसम में अगर 5 मिनट के लिए पंखा बंद हो जाए, तो मानो जान निकलने लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए लोग बाजार से हैंड फैन खरीदकर लाते हैं। लेकिन अगर आपके पास यह पंखा नहीं है, तो आप घर में खाली पड़े डिब्बे से इसे बना सकती हैं। बता दें कि मिठाई के डिब्बे में इस्तेमाल हुआ कार्डबोर्ड और रंगीन होता है, जो न केवल मजबूत होता है, बल्कि इसे अलग से सजाने की जरूरत नहीं पड़ती है। नीचे जानिए कैसे बना सकती हैं स्वीट बॉक्स से फैन-

इसे भी पढ़ें- Ice Cream Box Reuse: आइस क्रीम खाने के बाद डिब्बे को फेंके नहीं, घर की डेकोरेशन और ऑर्गेनाइजर बनाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

हैंडमेड फैन बनाने का प्रोसेस

  • एक खाली और साफ मिठाई का डिब्बा
  • कैंची
  • पेंसिल
  • स्केल
  • रंग (ऑप्शनल)
  • सजाने के लिए सामान (ऑप्शनल)
  • बांस की पतली छड़
  • गोंद या मजबूत चिपकने वाली टेप

विधि

Hand Fan from Waste Material

  • पंखा बनाने के लिए सबसे पहले मिठाई के डिब्बे का ढक्कन हटा दें।
  • अगर डिब्बा बहुत बड़ा है, तो आप किनारे को काटकर उसे छोटा कर सकती हैं।
  • इसके बाद डिब्बे के किनारे बने फोल्ड वाले किनारे को काटकर समतल करें।
  • अगर कार्डबोर्ड पतला लग रहा है, तो आप ढक्कन को बराबर से काटकर डिब्बे के ऊपर चिपकाएं।
  • इसके बाद उसे 1-2 घंटे के लिए सुखने के लिए छोड़ दें।
  • सुखाने का बाद बांस की लकड़ी को ऊपर से दो हिस्से में बांटें।
  • अब इसके बीच में कार्डबोर्ड फंसाकर मोटे धागे और सुई की मदद से फिक्स करें।
  • अब तैयार पंखे का इस्तेमाल आप हवा करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- विनेगर के इन 5 में से कोई 1 ट्रिक अपना कर ऐसे चमकाएं प्लास्टिक की बोतल, मिनटों में होगी चकाचक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।