herzindagi
best tips for long term relationship

अपने रिश्ते को लॉन्ग टर्म तक यूं ही बनाए रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स

अगर आपको लगता है कि आपको अपना सही पार्टनर मिल गया है और आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स पर ध्यान देना होगा।
Editorial
Updated:- 2020-10-28, 16:00 IST

किसी भी रिश्ते का शुरूआती दौर यकीनन हर कपल को काफी अच्छा लगता है, क्योंकि उस समय आप दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अभी एक-दूसरे को समझ ही रहे हैं। ऐसे में आपको सामने वाले व्यक्ति को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। जब आपको हर दिन अपने पार्टनर के बारे में कुछ नई बातें पता चलती हैं तो यकीनन यह आपको बेहद एक्साइटिंग लगता है। लेकिन धीरे-धीरे जब आपके रिश्ते का हनीमून पीरियड खत्म होता है, तभी आपको अपने रिश्ते की वास्तविकता के बारे में पता चलता है। 

उस समय आपके रिश्ते में थोड़ा ठहराव आता है और आप काफी हद तक एक-दूसरे को समझ चुके होते हैं। ऐसे में आपको यह देखना होता है कि क्या सच में आपका पार्टनर आपका लाइफ पार्टनर बन सकता है। अगर इसका जवाब हां है और आप अपने पार्टनर के साथ एक लॉन्ग टर्म रिलेशन चाहती हैं तो अब आपको कुछ अन्य कदम उठाने होंगे, ताकि आप अपने रिश्ते को हमेशा पहले की तरह बना सकें। तो चलिए आज हम आपको इन स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं-

अपनी फीलिंग्स को लेकर करें बात

एक लॉन्ग टर्म रिलेशन की सबसे बड़ी कुंजी है कम्युनिकेशन। रिलेशन के शुरूआती दौर में भले ही आप सिर्फ उन विषयों पर बात करना चाहें, जिसे आपका पार्टनर पसंद करता है। लेकिन अब जब आपने अपने पार्टनर के साथ जिन्दगी बिताने का फैसला किया है तो यह जरूरी है कि आप अपनी डीप फीलिंग और विचारों के बारे में बात करें। इससे आप दोनों को ही एक-दूसरे को समझने में आसानी होगी।

long term relationship

इसे जरूर पढ़ें- रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

यह विडियो भी देखें

अपने इरादों के प्रति रहें ईमानदार 

रिश्ते की शुरुआत में अपने इरादों के बारे में स्पष्ट होना बेहतर है ताकि दूसरा व्यक्ति उनकी उम्मीदों से अवगत हो और यह जानता है कि इससे कैसे निपटना है। माइंड गेम खेलने और साइलेंट ट्रीटमेंट की बजाय ईमानदार होना कहीं अधिक बेहतर है। यह आपके रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी को बनाए रखता है।

 

इसे जरूर पढ़ें- Relationship Tips: ये 8 टिप्स अपनाएंगी तो मैरिड लाइफ में गलतफहमी की वजह से नहीं होंगे झगड़े

 

जरूर दें स्पेस 

अब आप अपने पार्टनर के साथ एक मजबूत रिश्ते में बंधने के बारे में सोच रही हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि आप एक-दूसरे को अब काफी अधिक समय देने वाले हैं। लेकिन कभी-कभी यह बहुत अधिक निराशापूर्ण हो जाता है। हो सकता है कि इस स्थिति में आपके बीच झगड़े बढ़ने लग जाएं। ऐसे में अपने साथी को कुछ स्पेस अवश्य दें। यह आप दोनों के बीच रिश्ते की गर्माहट को बनाए रखता है। 

अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।