herzindagi
know about some amazing uses of paper clips

पेपर क्लिप्स को घर में इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

अगर आप अब तक पेपर क्लिप्स से केवल पेपर्स को आर्गेनाइज करती आई हैं तो अब इसे अलग तरीकों से भी इस्तेमाल करके देखें। 
Editorial
Updated:- 2022-02-24, 15:32 IST

पेपर क्लिप्स एक बेहद ही कॉमन ऑफिस सप्लाइस है। आमतौर पर ऑफिस में लोग अपने पेपर्स को अलग-अलग छांटकर रखने और फिर उन पेपर्स को आर्गेनाइज करने के लिए पेपर क्लिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। हो सकता है कि आप घर पर ही अपने पेपर्स को आर्गेनाइज करने के लिए इसका इस्तेमाल करती हों। यह एक बेहद ही कॉमन आइटम है, लेकिन वास्तव में बेहद ही वर्सेटाइल है। जिसे आप कई अलग-अलग तरीकों से यूज कर सकती हैं।

अमूमन महिलाएं अपने घर को आर्गेनाइज करने के लिए तरह-तरह के आर्गेनाइजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। जिसमें उनका काफी सारा पैसा यूं ही वेस्ट हो जाता है। लेकिन अगर आप बेहद किफायती तरीके से अपने घर को मैनेज करना चाहती हैं तो ऐसे में पेपर क्लिप्स का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पेपर क्लिप्स को घर में कई अलग-अलग तरीकों से यूज करने के आइडियाज दे रहे हैं-

रैपिंग पेपर रोल को करें सिक्योर

tips Paper Clips Uses

घर में अक्सर गिफ्ट आइटम्स को रैप करने के लिए रैपिंग पेपर रोल आदि की मदद ली जाती है। लेकिन रैपिंग पेपर रोल को एक बार यूज करने के बाद उसे सही तरह से रखने में समस्या होती है। अमूमन महिलाएं इस पर रबर लगा देती हैं, जिससे वह फट जाता है। लेकिन अगर आप इसे सही तरह से रखना चाहती हैं तो कागज के किनारे को सुरक्षित करने के लिए रोल के प्रत्येक छोर पर बस एक पेपर क्लिप लगाएं। इस तरह, आप इसे उलझने या मुड़ने से रोक सकती हैं।

स्मॉल एरिया की करें क्लीनिंग

घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो साइज में बेहद ही स्मॉल होती हैं और इसलिए इसके लिए किसी भी तरह का क्लीनिंग टूल काम नहीं करता। मसलन, अगर आप फोन के साइड्स या फिर लैपटॉप Keys के बीच में क्लीनिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में पेपर क्लिप की मदद लें(स्टेप बाई स्टेप करें अपने लैपटॉप की सफ़ाई)। पहले पेपर क्लिप को सीधा करें और फिर उसे एक पेपर टॉवल में रैप करें। अब आप इसकी मदद से बेहद ही स्मॉल एरिया की क्लीनिंग करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-बाइंडर क्लिप्स की मदद से अपनी रोजमर्रा की इन प्रॉब्लम्स को करें सॉल्व

हेयर ब्रश की करें सफाई

Paper Clips Amazing Uses

हेयरब्रश का इस्तेमाल लगभग हर दिन किया जाता है। जिसके कारण इसमें बाल फंस जाते हैं। इस तरह के ब्रश को क्लीन करना इतना भी आसान नहीं होता है। लेकिन अगर आप अपने इस काम को आसान बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पेपर क्लिप की मदद ले सकती है। आपको बस इतना करना है कि आप पहले पेपर क्लिप के मुड़े हुए हिस्से को पहले सीधा करें। अब आप इसे अपने हेयरब्रश ब्रिसल्स पर बालों के नीचे ले जाएं और फिर बालों को हटाने के लिए इसे ऊपर उठाएं। कुछ ही सेकंड्स में ब्रश आसानी से क्लीन हो जाएगा और बाल हट जाएंगे।(आखिर कब बदल लेना चाहिए हेयर ब्रश?)

इसे जरूर पढ़ें-कंप्यूटर साफ करना हो जाएगा बेहद आसान, बस अपनाएं यह टिप्स

ट्यूब बॉटल को करें अनक्लॉग

Paper Clips Amazing Uses tips

कई बार ऐसा भी होता है कि स्प्रेयर, शेकर टॉप या फिर ग्लू स्टिक आदि का उपरी हिस्सा क्लॉग हो जाता है। जिसके कारण उसे इस्तेमाल करना काफी कठिन हो जाता है। लेकिन कई मामलों में, एक पेपर क्लिप इसे अनक्लॉग करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए, आप पहले पेपर क्लिप को पहले सीधा करें और फिर इससे ट्यूब बोतल में डालकर ऊपर-नीचे करें। कुछ ही देर में वह छोटा सा होल आसानी से अनक्लॉग हो जाएगा।(पुरानी प्लास्टिक बोतल को न समझें बेकार)

तो अब आप पेपर क्लिप्स का इस्तेमाल किस तरह करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- pixabay, freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।