चमकती और साफ-सुथरी दीवारें घर को खूबसूरत लुक देती हैं। साथ ही, इन पर किया गया पेंट आपके घर में पॉजिटिव और ताजा माहौल बनाने का काम करता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है जब पेंटिंग करवाने के कुछ समय बाद दीवारें धूल पकड़ने लगती हैं, और इस वजह से उनकी चमक फीकी पड़ जाती है, साथ ही कई बार उन पर दाग भी नजर आने लगते हैं। वहीं, अगर आप चाहती हैं कि यह समस्या न हो, तो इसके लिए पेंटिंग करवाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी दीवारों को डस्ट-फ्री और चमकदार बनाए रख सकती हैं।
दीवारों को अच्छी तरह साफ करें
दीवारों पर पेंट करवाने से पहले, उन पर जमी धूल, गंदगी, मकड़ी के जाले या पुराने पेंट के छिलके साफ कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर धूल के कण दीवार पर रहेंगे तो पेंट उन पर ठीक से नहीं चिपकेगा और पेंट की फिनिश खराब हो सकती है।
कैसे करें: दीवार की धूल साफ करने के लिए पहले आप सूखे कपड़े से पोंछें, साथ ही आप इसे हल्के डिटर्जेंट वाले पानी से भी साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-न पेंट, न महंगा खर्च! बारिश में सीलन वाली दीवारों को दें स्मार्ट लुक, 500 रुपये से भी कम आएगा खर्च
पेंटिंग के बाद करें सफाई
पेंटिंग करने के बाद इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के अंदर धूल न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि पेंटिंग के बाद यह धूल दीवारों पर चिपक सकती है, और इस वजह से पेंट सूखने के बाद दीवारें गंदी नजर आएंगी।
कैसे करें: पेंटिंग के बाद कमरे को जल्द से साफ कर दें। वहीं, इस धूल को हल्के हाथों से माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
दीवार की नियमित सफाई
जब पेंट सूख जाए, तब आप इसकी रोज़ाना या नियमित रूप से सफाई करें। ऐसा करने से इस पर धूल नहीं जमेगी, साथ ही ये चमकदार बनी रहेगी।
कैसे करें: आप समय-समय पर दीवारों को झाड़ू या हल्के गीले माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। अगर वॉशेबल पेंट्स हैं तो आप इसे पानी की मदद से भी साफ कर सकती हैं।
इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी दीवारों को लंबे समय तक चमकदार और डस्ट-फ्री रख सकती हैं, साथ ही उनकी चमक भी बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में पेंटिंग करवाना है स्मार्टली? इन टिप्स से बनेगा काम आसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों