सर्दियों के मौसम में फर कोट गर्म रखने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखने में भी मदद करता है। लेकिन, अब जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम जा रहा है, वैसे-वैसे ही गर्म कपड़ों को धोकर रखने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अगर आप भी जाते मौसम में अपने स्टाइलिश फर कोट की क्लीनिंग करना चाहती हैं तो यहां हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं। दरअसल, फर कोट अन्य गर्म कपड़ों के मुकाबले थोड़ा नाजुक होता है। सफाई के समय आपकी एक गलती की वजह से फर कोट के रेशे खराब हो सकते हैं। ऐसे में इसकी क्लीनिंग के समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, नहीं तो इसकी चमक फीकी पड़ सकती है।
फर कोट की सफाई के लिए कुछ लोग ड्राई क्लीनिंग की मदद भी लेते हैं। लेकिन, हर बार ड्राई क्लीनिंग कराना महंगा पड़ सकता है। अगर आप घर पर ही फर कोट की क्लीनिंग कर रही हैं, तो सबसे यहां बताई 4 बातों का जरूर ध्यान रखें।
फर कोट को वॉशिंग मशीन में धोने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि वॉशिंग मशीन में धोने की वजह से फर कोट के रेशे डैमेज हो सकते हैं। फर कोट को हाथ से धोना ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
हाथ से धोते समय भी फर कोट का ध्यान रखें। इसे धोने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। जब भी फर कोट धोने का प्लान बनाएं, तब पानी को हल्का गुनगुना कर लें और उसमें लिक्विड डिटर्जेंट डालकर मिक्स कर दें। अब फर कोट को एक से दो घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद फर कोट को हल्के हाथ से पानी में रगड़कर ही साफ करें।
फर कोट की सफाई के लिए लिक्विड डिटर्जेंट की जगह आप रीठा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, जब पहले के जमाने में डिटर्जेंट या साबुन नहीं होते थे, तब लोग रीठा का ही इस्तेमाल करते थे। दरअसल, रीठा में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो नेचुरली क्लीन करने में मदद कर सकते हैं। रीठा से फर कोट की सफाई करने के लिए आप रीठा को हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर रख सकती हैं, जब रीठा से साबुन की तरह झाग निकलनी शुरू हो जाए, तब उससे फर कोट की क्लीनिंग कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: गंदी से गंदी जैकेट भी कर सकती हैं बिना पानी के साफ, बस इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल
फर कोट की सफाई के समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातों में यह शामिल होता है। ज्यादा हार्ड ब्रश का इस्तेमाल फर कोट पर करने की वजह से उसके रेशे खराब हो सकते हैं। ऐसे में फर कोट की सफाई के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें और इसे हल्के हाथों से ही कोट पर चलाएं, जिससे रेशे टूटे नहीं और उनकी शेप भी न बिगड़े।
स्वेटर और अन्य जैकेट के मुकाबले फर कोट नाजुक होता है। ऐसे में इसे बार-बार दोने से चमक खराब हो सकती है। जब आपका फर कोट ज्यादा गंदा हो जाए या मौसम बदलने पर रखने से पहले ही इसे क्लीन करें।
अगर आपके फर कोट से गंदी स्मेल आ रही है, तो इसे दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल की मदद ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में करीब दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें और उसमें 3 से 4 बूंद एसेंशियल ऑयल की डालकर मिक्स कर लें। अब बेकिंग सोडा को फर कोट पर छिड़क दें और पूरी रात के लिए छोड़ दें। सुबह फर कोट को ब्रश की मदद से अच्छी तरह झाड़ दें। इस ट्रिक की मदद से बदबू की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: इस एक सस्ती-सी चीज से धोएं ऊनी स्वेटर, नहीं उड़ेगी रंगत और रहेंगे नए जैसे
फर कोट की सफाई करने के बाद उसे अच्छी तरह से जरूर सुखाएं। सुखाने के बाद फर कोट के रेशों को सॉफ्ट या बेबी हेयर ब्रश की मदद से जरूर ठीक करें। इसके बाद फर कोट को एक प्लास्टिक बैग में डालें और उसमें नेपोथ्लीन की एक या दो गोलियां डाल दें। अब अपने फर कोट को आप अगले सीजन के लिए स्टोर कर सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।