herzindagi
aalisha panwar new komolika

कौन हैं ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की नई कोमोलिका? उनके बारे में जाने ये खास बातें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को अलविदा कह चुकी हैं। इस शो में उनकी जगह नई कोमोलिका आई है। चलिए आपको नई कोमोलिका से जुड़ी कुछ खास बातें बतातें हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-03-13, 16:42 IST

एकता कपूर के चर्चित टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ इस सबसे ज्‍यादा टीआरपी लाने वाला शो है। इस टीवी सीरियल की कहानी भले ही पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिलती जुलती हो मगर, इसमें मौजूद पूरी स्‍टार कास्‍ट नई है। इस सीरियल कहानी के साथ-साथ इसमें मौजूद स्‍टार कास्‍ट की वजह से भी काफी पसंद किया जा रहा है। नए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में सबसे ज्‍यादा दो किरदारों को पसंद किया जा रहा है। यह दो किरदार हैं प्रेरणा और कोमोलिका। 

जहां प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं वहीं कोमोलिका का किरदार हिना खान। मगर, खबर है कि हिना खान अब शो को गुड बाय कह चुकी हैं और उनकी जगह सीरियल में नई कोमोलिका ने लेली है। यह बात भी चर्चा में है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की नई कोमोलिका और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्‍ट्रेस अलीशा पंवार हैं। कोमोलिका के नखरे-झटके अलीशा पर कैसे दिखेंगे यह तो शो में उन्‍हें देखने के बाद ही तय किया जा सकेगा। मगर, अलीशा कौन हैं और उनसे जुड़ी खास बातों को हम आपसे आज शेयर करने वाले हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: कमोलिका ने दिया एकता कपूर को झटका, क्या भाव ना मिलने पर भड़की हिना खान छोड़ रही हैं सीरियल?

aalisha panwar in kasautii zindagii kay

कौन हैं अलीशा पंवार 

एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ से नाम जुड़ने के बाद से अलीशा पंवार काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। मगर, अलीशा पंवार के लिए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ पहला सीरियल नहीं है, जिसमें वह एक्टिंग करने जा रही हैं। इससे पहले अलीशा टीवी सीरियल ‘इश्‍क में मरजावां’ से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इस सीरियल में उनके साथ अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा भी अहम किरदार में थे। खबर है कि अलीशा पंवार इस शो को छोड़ने वाली हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: अलीशा पनवार के फिटनेस में है लाइट फ़ूड और योग

aalisha panwar personal life

अलीशा की पर्सनल लाइफ 

अलीशा भले ही इस वक्‍त मुंबई में रह कर एक्टिंग की दुनिया से जुड़ चुकी हैं मगर, वह वास्‍तव में शिमला से हैं। उनका जन्‍म भी वहीं हुआ था। मगर अलीशा पंवार ने अपनी स्‍कूलिंग यूपी से की और ग्रेजुएशन दिल्‍ली से पूरा किया है। अलीशा ने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग की है और वह टीवी सीरियल में नजर आने से पहले टीवी पर आने वाले कुछ विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।

 

आपको बता दें कि अलीशा की टीवी इंडस्‍ट्री में एंट्री टीवी सीरियल ‘बेगूसराय’ से हुई थी। इस सीरियल में बेहद छोटा रोल होने के बावजूद अलीशा के एक्टिंग के हुनर को पसंद किया गया था। इसके बाद ‘थपकी प्‍यार की’, ‘एक चुटकी सिंदूर’ और ‘जमाई राजा’ जैसे सीरियल में भी वह नजर आईं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।