herzindagi
moonbin died

Moonbin Death: फेमस पॉप स्टार का 25 साल की उम्र में हुआ निधन

कोरियन बॉय बैंड एस्ट्रो के मेंबर मून बिन अपने घर में मृत पाए गए हैं। महज 25 साल के थे मून बिन ऐसे में यह खबर उनके फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली हैं। के पॉप के सदस्य थे मेंबर मून।
Editorial
Updated:- 2023-04-20, 16:42 IST

के पॉप (K Pop) किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दक्षिण कोरियाई बैंड को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस दक्षिण कोरियाई बैंड से जुड़ी हर एक जानकारी जानना चाहते हैं। ऐसे में अभी यह खबर आ रही हैं कि दक्षिण कोरियाई बैंड एस्ट्रो के मेंबर मून बिन का निधन हो गया है। यह खबर बेहद परेशान करने वाली हैं। ऐसे में उनके फैंस भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं।

मून बिन का हुआ निर्धण

View this post on Instagram

A post shared by 문빈 (@moon_ko_ng)

सिंगर मून बिन बुधवार को अपने घर पर मृत पाए गए। इस खबर के आने के बाद उनके फैंस और करीबी काफी सदमे में नजर आ रहे हैं। सियोल गंगनम पुलिस स्टेशन ने पुष्टि की है कि 25 साल के मून बिन के मैनेजर ने उन्हें फोन करके यह जानकारी दी थी कि मून बिन का निधन उनके घर पर हुई हैं। बीते दिन 8 बजकर 10 मिनट पर उनके घर वालों ने उन्हें देखा था।

मौत का कारण नहीं चला पता

हालांकि मौत का कारण अभी तक नहीं पता चला है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'हम अभी मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए शव की अटॉप्सी की संभावना पर चर्चा कर रहे हैं। वहीं पुलिस इस बात का अंदाजा लगा रही हैं कि शायद खुद मून बिन ने आत्महत्या किया है।

इसे भी पढ़ें :कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट

फैंस काफी ज्यादा हो रहे हैं इमोशनल

मूनबिन ने सान्हा के साथ एस्ट्रो यूनिट ग्रुप के साथ अपना कमबैक किया था। वह अगले महीने यानी 13 मई को एक फैन कॉन टूर को होस्ट करने वाले थे। इसके लिए उनके फैंस काफी खुश थे, लेकिन अब उनकी मौत की खबर के बाद इस टूर को कैंसिल कर दिया गया है। फैंस काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रहे हैं। फैंस उनके लिए सोशल मीडिया के जरिए अपने पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :ताजा खबर से लेकर खाकी तक, जरूर देखें हिंदी की ये शानदार वेब सीरीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।