7वीं पास कैंडिडेट्स भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, यहां जानें किन पदों पर निकली भर्ती

Home Guard Recruitment 2025: अगर आपके 7वीं या 10वीं की मार्कशीट हो, तो आप सरकारी नौकरी के योग्य है। बता दें कि झारखंड में होम गार्ड के 1614 पदों पर भर्ती निकली है। चलिए यहां जानिए आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स-
image

Jharkhand Home Guard Bharti 2025: सरकारी नौकरी का सपना हर कोई देखता है। लेकिन कई बार कम पढ़े-लिखे या योग्यता न होने के कारण उम्मीदवार गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपके पास 7वीं या 10वीं की मार्कशीट है, तो आप होमगार्ड की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी की ओर से कैंडिडेट्स के लिए होमगार्ड के 1614 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 14 जून, 2025 से शुरू होकर 30 जून तक होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rportalhg.egovran.in वेबसाइट पर जाकर इन पदों की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको झारखंड होम गार्ड भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं-

झारखंड होम गार्ड के कितने पदों पर निकाली गई है भर्ती (Home Guard Post Details)

Jharkhand Government Jobs vacancy details

होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पोस्टिंग कंके, रातु, चान्हो, माण्डर, लापुंग, बुढमु,बेड़ो, नामकुम, अनगड़ा, सिल्ली, खलारी, नगड़ी, इटकी, राहे, तमाड़, ओरमांझी ग्रामीण जगहों पर की जाएगी। ग्रामीण गृह रक्षक के 1276 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। इसके अलावा 338 पदों शहरी गृह रक्षक के लिए जारी किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-12वीं मैथ्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स के लिए ये हैं टॉप कोर्स, पढ़ाई के बाद मिल सकती है अच्छे पैकेज वाली नौकरी

होमगार्ड पदों पर आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता और उम्र (Jharkhand Home Guard Recruitment Qualification And Age Limit)

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि 7वीं या 10वीं पास वाले कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस बात को अगर संक्षेप में बताएं तो ग्रामीण गृह रक्षक पदों के लिए आवेदक के पास कम से कम 7वीं पास एवं उच्चतर संबंधित पढ़ाई होनी चाहिए। साथ ही शहरी गृह रक्षक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। पढ़ाई के साथ उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।

होमगार्ड पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस और सिलेक्शन प्रोसेस (Jharkhand Home Guard 2025 Registration Process)

Home Guard Recruitment 2025

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करेंगे, उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये देनी होगी। साथ ही इन पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन हिंदी लेखन, फिजिकल एलिजिबिलिटी और टेक्निकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर की जाएगी।

कैसे करें होमगार्ड पद के लिए आवेदन (How To Apply Jharkhand Home Guard Recruitment)

how to apply for home guard post

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवर ऑफिशियल वेबसाइट rportalhg.egovran.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म खुलने के बाद यहां पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • फिर लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स और एजूकेशन भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद दर्ज सभी जानकारी को चेक करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-बिहार में निकली आयुष डॉक्टर पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें महिलाओं के लिए कितने पद हैं आरक्षित

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP