शुक्रदोष से छुटकारा पाने के लिए चमेली के इन उपायों को आजमाएं

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह सौंदर्य, प्रेम, कला का कारक माना जाता है। अगर किसी भी जातक की कुंडली में शुक्रदोष है, तो उसे जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

friday remedies

कुंडली में शुक्र की स्थिति का मजबूत होना बेहद जरूरी है। क्योंकि ये सौंदर्य, प्रेम, कला, साहित्य के कारक माने जाते हैं। अगर व्यक्ति की कुंडली में शुक्रदोष है, तो वह अंजाने में कई तरह की परेशानियों में पड़ जाता है। अब ऐसे में आपने पूजा में इस्तेमाल होने वाला चमेली का फूल तो देखा होगा।

जो देवी-देवताओं को अर्पित करने से वह बेहद प्रसन्न होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं। चमेली का फूल का उपयोग ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। इससे व्यक्ति को शुक्रदोष से मुक्ति मिल सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से चमेली के फूल के ज्योतिष उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है।

शुक्रवार के दिन चंद्रमा को चमेली के फूल से दें अर्घ्य

शुक्र ग्रह सुख-समृद्धि, सौंदर्य, प्रेम के कारक माने जाते हैं। अगर किसी भी जातक की कुंडली में शुक्रदोष है, वह शुक्रवार (शुक्रवार मंत्र) के दिन रात्रि में कलश में दूध और चमेली का फूल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। इससे आपको लाभ हो सकता है।

चमेली के फूल की माला भगवान शिव को चढ़ाएं

shiv ji  flower

ऐसा कहा जाता है कि सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन चमेली के फूल का माला भगवान शिव(भगवान शिव मंत्र)के मंदिर में चढ़ाने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो सकती है और जीवन में सुख-शांति का आगमन भी होता है।

इसे जरूर पढ़ें - शुक्रवार को करें गुड़हल के फूल के ये उपाय, हो सकते हैं मालामाल

मां लक्ष्मी की पूजा में चढ़ाएं चमेली का फूल

मां लक्ष्मी को गुलाब, गुड़हल के साथ-साथ चमेली का फूल जरूर चढ़ाएं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की भी प्राप्ति हो सकती है।

मंगलवार के दिन चमेली का तेल हनुमान जी को चढ़ाएं

hanuman ji flower

मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करने से व्यक्ति को मंगलदोष से भी मुक्ति मिल सकती है और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें - Good Luck Tips: इस चमत्कारी फूल के उपाय खोल देंगे आपका भाग्‍य

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को चमेली का फूल करें अर्पित

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु को चमेली के फूल का माला चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी दुखों का नाश होता है और इससे शुक्रदेव भी प्रसन्न होते हैं।

चमेली का फूल का लगाएं पौधा

ऐसा कहा जाता है कि चमेली का फूल का पौधा लगाने से ग्रहदोष से भी छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति की कुंडली में स्थिति ग्रह की स्थिति मजबूत हो सकती है।

अगर आपकी भी कुंडली में शुक्रदोष है, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP