herzindagi
jagran new media launched campaign

पौधा लगाओ, हरियाली बढ़ाओ...देश को हरा-भरा बनाने के लिए Jagran का सफल अभियान

World Nature Conservation Day को सेलिब्रेट करने के लिए 'Jagran Green Warrior Challenge' की शुरुआत की गई। यह अभियान Jagran.com की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रकृति की हिफाजत करने और लोगों को प्रकृति की अहमियत समझाने के लिए चलाया गया था। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-01, 13:37 IST

देश को हरा-भरा बनाने के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए। इसकी पहल करते हुए भारत के सबसे बड़े हिंदी समाचार पोर्टल, Jagran.com ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान का नाम 'जागरण ग्रीन वॉरियर चैलेंज' था, जिसमें पौधे लगाओ, हरियाली बढ़ाओ का नारा दिया गया। यह अभियान प्रकृति संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए था। यह तो हम सभी को मालूम है कि विकास जितना ज्यादा जरूरी है उतना ज्यादा जरूरी पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी है। प्रकृति से ही हमें पीने को पानी, शुद्ध-हवा, जीव-जंतु, पेड़-पौधे, अच्छा भोजन और रहने को घर मिलता है।

इसके बावजूद भी कई लोग प्रकृति को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। कई लोग घर बनाने के लिए पेड़ों को काट देते हैं, तो कई लोग किसी अन्य कारण से। पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करना एक दिन हम सभी को भारी पड़ सकता है। जागरण डॉट कॉम ने अपनी तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाठकों में जागरूकता करने का काम किया। यह अभियान 26 जुलाई से 28 जुलाई तक चलाया गया। इस अभियान में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले हर मुद्दों को उठाया, पाठकों से अलग-अलग मुद्दों पर शिक्षित करने का काम किया।

इस दौरान प्लास्टिक प्रदूषण पर भी बात की गई। पाठकों को बताया कि प्लास्टिक कैसे हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है। इसलिए हमें प्लास्टिक इस्तेमाल करने से बचना होगा और हरित दुनिया बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।

इस अभियान को लेकर जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय ने कहा कि इस अभियान में हमने जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बात की गई। इस पहल की सफलता हमें जागरण कनेक्ट के माध्यम से मिली। हमारे पाठक हमारे लिए बहुत जरूरी हैं और यही हमारा लक्ष्य है कि हम उन मुद्दों पर अपने पाठकों से जुड़ने का प्रयास करें, जो हमारे या आपके लिए बहुत जरूरी हैं।

यह विडियो भी देखें

Jagran new media

इस अभियान में तीन मुद्दों पर्यावरण संरक्षण, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और प्लास्टिक प्रदूषण पर गंभीरता से बात गई। साथ ही, पाठकों से अपने इलाके में एक पौधा लगाने और इसे जागरण की वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने के लिए कहा। तस्वीर के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए पाठकों के सुझाव भी मांगे गए। बता दें कि जागरण ग्रीन वॉरियर चैलेंज अभियान जागरण.कॉम वेबसाइट पर चला और दैनिक जागरण के सोशल मीडिया हैंडल पर हैशटैग #GreenJagranWarrior के साथ वीडियो और तस्वीर के साथ मुहिम को आगे बढ़ाया गया।

ऐसे अभियान शुरू करके, जागरण.कॉम से दुनिया के पाठक जुड़े और जागरण कनेक्ट समुदाय का हिस्सा भी बने। हर दिन पाठकों को जागरण प्राइम सदस्यता पर छूट देने के लिए कोड भी उपहार के तौर पर दिए गए। ऐसे ही जागरण की आने वाली मुहिम से जुड़ने के लिए  www.jagran.com पर जाएं और सोशल मीडिया पर' जागरण कनेक्ट' को फॉलो करें। 

जागरण न्यू मीडिया

जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल वेबसाइट है। यह भारत की सबसे विश्वासनीय मीडिया कंपनी और कम्युनिकेशन ग्रुप है। इसका कारोबार प्रिंट, ओओएच, एक्टिवेशन, रेडियो और डिजिटल के क्षेत्र में फैला है। जागरण न्यू मीडिया के पाठकों की संख्या अब 79 मिलियन हो गई है (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, मई 2023) और इसी के साथ यह भारत के शीर्ष 8 न्यूज और सूचना प्रकाशित करने वाले समूहों में से एक बन गया है। यह कंपनी हर दिन 7,000 स्टोरी और 40 वीडियो प्रकाशित करती है। 

जेएनएम, मीडिया और पब्लिशिंग कैटगरी में हर तरह के कॉन्टेंट को रीयल-टाइम में प्रकाशित करने के मामले में अग्रणीअगली पंक्ति में  शामिल है। न्यूज और राजनीति से जुड़ाजुड़े कॉन्टेंट इस समूह का मुख्य फोकस  है। इसके अलावा, एजुकेशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टेक्नोलॉजी से जुड़े कॉन्टेंट का भी प्रकाशन किया जाता है।

इसके साथ ही, कंपनी हेल्थ वेबसाइट www.onlymyhealth.com, महिलाओं के लिए पोर्टल  www.herzindagi.com(तीन भाषाओं में), शिक्षा को समर्पित वेबसाइट www.jagranjosh.com भी चलाती हैं। इसके अलावा, फैक्ट चेकिंग वेबसाइट की कैटगरी में स्थापित अगली पंक्ति में शामिल वेबसाइट www.vishvasnews.com भी शामिल है। यह वेबसाइट 12 भाषाओं में है। इनके अलावा, कंपनी www.jagranplay.com पर गेमिंग कारोबार भी चलाती है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।