शादी से पहले आपके रिश्ते में सच्चाई है या सिर्फ दिखावा? इन 7 सवालों से करें परख

आजकल शादी के बाद पार्टनर के मर्डर के इतने मामले सामने आ रहे हैं कि अब लोग शादी करने से भी डरने लगे हैं। हाल ही में हुए राजा रघुवंशी केस ने तो सबको ही डरा दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शादी से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपका रिश्ता सच्चाई पर टिका है या सिर्फ एक दिखावा है?
is your relationship before marriage real or just for show these 7 questions will help you find out

इन दिनों हर तरफ राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के केस की चर्चा हो रही है। इंदौर के 29 साल के राजा की शादी 11 मई 2025 को 25 साल की सोनम से हुई थी। शादी के 9 दिन बाद, 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए, जहाँ सोनम ने तीन और लोगों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने उन्हें 8 जून को गिरफ्तार कर लिया है।

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद, जो लोग शादी करने वाले हैं, उनके मन में कई सवाल उठने लगे हैं। इस मामले पर हमने लाइफ एंड माइंडसेट कोच श्वेता कोठारी से कुछ सवाल पूछे, ताकि यह जान सकें कि शादी से पहले कैसे पता करें कि आपका रिश्ता सच्चा है या सिर्फ दिखावा।

1. मैं कैसे जान सकती हूं कि मेरा पार्टनर और मैं इमोशनली जुड़े हैं या सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं?

अगर आपक बातें सिर्फ शादी की तैयारियों, घूमने-फिरने या फोटो खिंचवाने तक ही सीमित हैं और आप दिल की बातें एक-दूसरे से शेयर नहीं करते, तो समझिए कि रिश्ता अभी भी सिर्फ ऊपरी स्तर पर है। शादी से पहले लोग एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं और अपने दिल की बातें साझा करते हैं।

2. मेरा पार्टनर कहता तो है कि वो मुझसे प्यार करता है, लेकिन जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वो गायब हो जाता है। क्या यह चिंता की बात है?

relationship red flags before marriage

जी हां, यह रेड फ्लैग है। सच्चा प्यार सिर्फ 'आई लव यू' कहने तक सीमित नहीं होता। असल मायने में प्यार तब दिखता है, जब पार्टनर मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा रहता है। अगर आपका पार्टनर बार-बार वादे तोड़ता है, आपसे इमोशनल बातें नहीं करता है, और जब मदद करने की बारी आती है, तो वह मौजूद नहीं रहता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले जान लें ये 6 अधिकार, हर मुसीबत में आएंगे काम

3. शादी से पहले भविष्य की बातें करना क्यों जरूरी है? क्या यह बहुत जल्दी नहीं है?

बिल्कुल नहीं! शादी सिर्फ आज की खुशी नहीं, बल्कि जिंदगी भर साथ निभाने का वादा होती है। अगर आपका पार्टनर आपसे बच्चे पैदा करने, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, घर के काम कौन करेगा और छुट्टियों की प्लानिंग जैसी बातें करने से बच रहा है, तो हो सकता है कि वह अभी भी रिश्ते को पूरी तरह से गंभीरता से नहीं ले रहा है। शादी से पहले ये सभी बातें ज़रूर करनी चाहिए ताकि दोनों एक-दूसरे को समझ सकें।

4. अगर मेरा पार्टनर कुछ बातें मुझसे छुपाता है या गंभीर मुद्दों पर बात करने से कतराता है, तो क्या ये चिंता की बात है?

जी हां, यह परेशानी की बात है। अगर आपका पार्टनर अपनी बातें अधूरी छोड़ देता है, पुरानी बातों, फ्यूचर प्लानिंग जैसे विषयों से बार-बार बचता है और हर बार आप ही खुलकर बात करने की कोशिश करती हैं, तो यह Emotional Imbalance की निशानी है। शादी से पहले पार्टनर का छोटी-छोटी बातें छिपाना और शक करना सही इशारा नहीं है।

5. हमारे बीच कभी-कभी झगड़े हो जाते हैं। मैं कैसे जानूं कि हमारा झगड़ा सामान्य है या टॉक्सिक है?

हर रिश्ते में झगड़े होना स्वाभाविक है। लेकिन असली बात यह है कि झगड़े कैसे हो रहे हैं। अगर झगड़े में आपके साथ गाली-गलौज हो रही है, आपको ताने दिए जा रहे हैं, और आपके भावनात्मक सम्मान का अपमान किया जा रहा है, तो यह रिश्ता टॉक्सिक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Marriage Tips: शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये खास सवाल

6. जब सब कुछ ऊपर से ठीक-ठाक दिखता है, तब भी अगर मन में बार-बार बेचैनी या कोई गड़बड़-सी महसूस हो, तो क्या ये सामान्य है?

Expert-Quote (16)

हां, बिल्कुल। ऐसा महसूस करना पूरी तरह से सामान्य है। आपके मन की आवाज कई बार बहुत ताक़तवर होती है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप पार्टनर के साथ अनकंफर्टेबल हैं, आपकी बातों को अनसुना किया जाता है या जब भी आप कोई गंभीर बात करती हैं, तो वह बहस करने लग जाता है, तो यह ओवरथिंकिंग नहीं, बल्कि रिश्ते में गहराई की कमी को दर्शाता है।

7. क्या मेरे पार्टनर को समझने में परिवार और दोस्तों की राय मायने रखती है?

बहुत ज्यादा मायने रखती है! कई बार आप प्यार में कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आपके करीबी लोग उसे पकड़ लेते हैं। अगर आपके करीबी कह रहे हैं कि तुम्हारा पार्टनर तुम्हें सही से ट्रीट नहीं करता है, वह दूसरों के सामने तुम्हारे साथ गलत बर्ताव करता है, या वह तुम्हें हमेशा दबाने की कोशिश करता है, तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। शादी से पहले ये हरकतें नकली रिश्ते की तरफ इशारा करती हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP