क्या अब 3000 से ज्यादा के UPI लेन-देन पर देनी होगी फीस? अगर आपके कानों तक भी पहुंची है यह खबर तो जान लीजिए इसके पीछे का सच

UPI लेन-देन कहीं न कहीं आजकल हमारे डेली रूटीन में ही शामिल हो चुके हैं। किसी शॉप पर पेमेंट करनी हो..किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो या ऑनलाइन कोई शॉपिंग करनी हो, हम ज्यादातर यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अब 3000 से ज्यादा के UPI लेन-देन पर सरकार की तरफ से फीस लगाई जाएगी...क्या वाकई ऐसा होने वाला है, चलिए जानते हैं।
image

आपने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि आजकल ऑनलाइन का जमाना है। बात पूरी तरह से सच भी है। पेमेंट हो या रिलेशनशिप, आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। हम में से ज्यादातर लोग भी आजकल पेमेंट के लिए कैश की जगह ऑनलाइन मीडियम का ही इस्तेमाल करते हैं। UPI यानी यून‍िफाइड पेमेंट्स इंटरफेस से लेन-देन करना कहीं न कहीं हमारी आदतों में शुमार हो चुका है। जेब में कैश हो या न हो, फोन में यूपीआई एप जरूर होता है। किसी शॉप पर पेमेंट करनी हो..किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो या ऑनलाइन कोई शॉपिंग करनी हो, हम ज्यादातर यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अब 3000 से ज्यादा के UPI लेन-देन पर सरकार की तरफ से फीस लगाई जाएगी...क्या वाकई ऐसा होने वाला है, चलिए जानते हैं।

क्या वाकई 3000 रुपये से अधिक के UPI लेन-देन पर अब कटेंगे पैसे?


3,000 रुपये से ज्यादा के UPI लेन-देन पर फीस लगेगी, सरकार ने ऐसा नियम लागू कर दिया है, यह खबर इन दिनों तेजी से वायरल है और लोग इसे लेकर परेशान भी हो रहे हैं। लेकिन, बता दें कि यह खबर पूरी तरह से फेक है। फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इन खबरों को पूरी तरह से भ्रामक बताया गया है और साफ किया है कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। इसमें बताया गया है, 'यूपीआई ट्रांसेक्शन पर चार्ज लगने के दावे पूरी तरह से झूठे, बेबुनियाद और भ्रामक है। इस तरह की बातें लोगों में बेवजह का डर पैदा करती हैं। सरकार यूपीआई के जरिए लोगों में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'

वायरल खबरों में किए जा रहे थे ये दावे

upi transaction charges
पिछले कुछ दिनों से वायरल खबरों में ये दावे किए जा रहे थे कि अब 3,000 से ऊपर की यूपीआई लेन-देन पर पैसे लगेंगे। इसे लेकर लोगों में चिंता थी। लेकिन, अब वित्त मंत्रालय के स्टेटमेंट के बाद चीजें साफ हो गई हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि बैंक और पेमेंट प्रोवाइडर्स को घाटे से बचाने के लिए सरकार ऐसा करने की प्लानिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें- हर महिला के फोन में होने चाहिए ये 5 नंबर, रोज की जिंदगी बन सकती है आसान

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP