क्या चावल का पानी पौधों में डाल सकते हैं?

कई लोग पौधों में चावल का पानी डालते हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं कि क्या चावल का पानी पौधों में डालना चाहिए या नहीं।

 

Rice Water is also good for plant

चावल हम सभी घर पर पकाते हैं। चावल को बनाने के बाद उसमें कुछ पानी बचता हैं। कई लोग उस पानी को पौधों में डालते हैं। बता दें कि चावल के पानी में कई सारे गुण होते हैं। ऐसे में यह केवल हमारी त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि पेड़ पौधों की सही ग्रोथ के लिए भी काफी लाभदायक होता हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि क्या चावल का पानी पौधों में डाल सकते हैं या नहीं।

क्या चावल का पानी पौधों में डालना सही है

हां, चावल का पानी पौधें में डालना सही होता हैं। हालांकि पानी डालते समय आपको यह ध्यान रखना है कि चावल का पानी गर्म ना हो। इसे नार्मल करें और इसमें साधा पानी मिलना ना भूलें। इसके बाद आप इसें पौधों में डालें ताकि पौधे का ग्रोथ बना रहें।

ऐसे बनाएं चावल का पानी

is rice water good for plants

  1. चावल को बनाने से पहले जब आप चावल को वॉश करती हैं तो उससे निकलने वाले पानी को फेंक देते हैं। इसका इस्तेमाल आप पौधों के लिए कर सकती हैं। इस पानी को प्रिजर्व करके रखना होगा। इससे आप पेड़ों के लिए खाद बना सकती हैं।
  2. अगर आपने चावल का पानी नहीं रखा तो आप चावल बनने के बाद जो चावल में पानी बचता है उसे निकाल लें। उसे ठंडा होने दे और कुछ देर के बाद उसमें गुनगुना पानी मिलाएं और उसे पौधों में डालें। यह पौधों के लिए काफी अच्छा होता हैं।

चावल के पानी के फायदे

How to Use Rice Water on Plants

चावल के पानी में लैक्टो बेसिली नामक जीवाणु पाया जाता है। यह आसानी से पेड़ के जड़ो को मजबूत बनाता है। इसके अलावा चावल के पानी में 7 प्रोटीन, 30 फाइबर और 15 अमीनो एसिड होते हैं। जिससे की पौधों का विकास आसानी से होता हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बढ़ती उम्र को घटाने के लिए करें चावल के पानी का इस्तेमाल, त्वचा रहेगी जवां

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP