herzindagi
which foot to enter the house in hinduism

Foot While leaving House: क्या बाहर जाते समय उल्टा पैर पहले रखना होता है अशुभ? जानें क्या कहता है शास्त्र    

घर के बाहर जाते समय उल्टा पैर पहले रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं इसके पीछे का शास्त्रोक्त तर्क।  
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 15:26 IST

Foot While leaving House: जब भी हम घर से बाहर जाते हैं तो घर के बड़े पहले सीधा पैर बाहर रखने के लिए बोलते हैं। अमूमन तौर पर घरों में ऐसा माना जाता है कि घर से बाहर जाते समय, फिर चाहे किसी शुभ काम के लिए जा रहे हों या किसी अन्य काम से सीधा पैर रखना शुभ माना जाता है। वहीं, उल्टा पैर पहले बाहर रखने को अशुभता का सूचक कहा जाता है।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज हम आपको बाहर जाते समय उल्टा पैर पहले रखने के लिए मनाही क्यों होती है- इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

  • घर से बाहर जाते समय दायां यानी कि सीधा पैर पहले रखने की परंपरा या प्रचलन बहुत पुराना है। खास तौर से शुभ काम के लिए जा रहे व्यक्ति को सीधा पैर पहले रखने के लिए बोला जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman And Gada: कैसे बना गदा हनुमान जी का शस्त्र?

  • साथ ही, ऐसा माना जाता है कि अगर नौकरी (नौकरी में प्रमोशन पाने के उपाय) पर जाते समय सीधा पैर घर के बाहर पहले रखा जाए तो इससे पूरा दिन अच्छा बीतता है और कार्यस्थल पर भी सब शुभ होता है।

right leg auspicious

  • वहीं, उल्टा पैर पहले रखने की मनाही होती है। इसे अशुभ माना जाता है। ज्यादातर ऐसा बोला भी जाता है कि किसी रुके या नए काम के लिए बाहर जाते समय अगर उल्टा पैर गलती से पहले बाहर पड़ जाए तो इससे उस काम में रुकावट आना तय है।
  • शास्त्र कहता है कि उल्टा पैर रखना अपशगुन नहीं होता लेकिन फिर भी उल्टे पैर को बाहर नहीं रखा जाता है क्यों उल्टे पैर में क्षति ऊर्जा होती है। दरअसल, ज्योतिष और धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि मनुष्य का शरीर पंच तत्वों से बना है।

यह विडियो भी देखें

left leg right leg

  • यही पंच तत्व व्यक्ति के शरीर में अलग-अलग ऊर्जाओं का संचार करते हैं। ये ऊर्जा शरीर के हर एक अंग में भिन्न-भिन्न रूप से परिवर्तित हो जाती है। फिर शरीर का हर एक अंग शरीर को चलाने के साथ-साथ उस ऊर्जा को भी बाहर फेंकता है। उसी ऊर्जा से आपके काम भी प्रभावित होते हैं।
  • ठीक ऐसे ही उल्टे पैर में क्षति ऊर्जा होती है। इसके नाम से ही जाहिर है कि यह काम को या व्यक्ति को नुकसान पहुंचाती है। इसी कारण से घर से बहार जाते वक्त सीधे पैर को पहले रखने के लिए जोर दिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Paush Month 2022: पौष माह में करें ये उपाय, भाग्य का मिल सकता है भरपूर साथ

  • यही कारण है कि जब घर में नई बहू आती है तब भी सीधे पैर से कलश (कलश पर क्यों रखा जाता है नारियल) गिराने की परंपरा स्थापित है। क्योंकि सीधे पैर में सिद्ध ऊर्जा होती है हर काम को सफल बनाती है।

तो ये था घर से बाहर जाते समय उल्टे पैर को न रखे जाने के पीछे का कारण। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Shutterstock, Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।