कैसे सिर्फ चेन खींचने से रुक जाती है ट्रेन? जानिए क्या है इसके पीछे की टेक्नोलॉजी

How train alarm chain works: क्या आपने कभी सोचा है कि इंजन से कई डिब्बे दूर होने पर भी एक चेन खींचने से कैसे पूरी ट्रेन रुक जाती है? क्या आप जानती हैं कि आखिर यह होता कैसे है? अगर नहीं, तो आइए यहां समझते हैं कि इसके पीछे क्या टेक्नोलॉजी है। 
Train alarm chain

Rules for pulling train chain in India:हम सभी ने कभी ना कभी अपनी लाइफ में ट्रेन का सफर किया है। ट्रेन में सफर करने वाले बहुत अच्छी तरह से छत के पास लटकने वाली लाल रंग की चेन के बारे में जानते हैं। ज्यादातर लोगों को यह भी पता होगा कि इस चेन को खींचने से बड़ी से बड़ी ट्रेन सेकेंड्स में रुक जाती है। क्योंकि, लाल रंग की यह चेन कोई आम नहीं होती है। जी हां, यह लाल चेन आपात स्थिति में मददगारी होती है और एक बार खींचे जाने पर ट्रेन को रोक देती है। यही वजह है कि इस चेन के पास लाल रंग से अलार्म लिखा होता है और साथ ही सावधानी के नियम भी। आम लोग इसे सिर्फ चेन कहते हैं तो तकनीक की भाषा में इसे ACP यानी अलार्म चेन पुलिंग कहा जाता है।

लेकिन, यहां हम ट्रेन में हर डिब्बे के हर कैबिन में लटकी लाल चेन के बारे में बात करने नहीं जा रहे हैं। हम यहां आज यह बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे एक छोटी-सी चेन, जो इंजन से भले ही कितनी भी दूर किसी डिब्बे में रहे उसे खींचने पर पूरी की पूरी ट्रेन कैसे रुक जाती है। चेन खींचने पर ट्रेन कैसे रुकती है यह समझने के लिए जान लें कि इसके पीछे टेक्नोलॉजी काम करती है। आइए, यहां जानते हैं कि वह क्या टेक्नोलॉजी है और कैसे काम करती है।

कैसे चेन खींचने पर रुक जाती है ट्रेन?

ट्रेन में हर कोच और कैबिन में लाल चेन लगी होती है। अगर कोई इस चेन को खींचता है तो यह ट्रेन के ब्रेक सिस्टम से जुड़े एक खास वाल्व को एक्टिव कर देती है। यह वाल्व ट्रेन के ब्रेक पाइप को एक्टिवेट कर देता है और ट्रेन रुक जाती है।

chain kheenchne se train kaise rukti hai

बता दें, भारत में ट्रेनें एयर ब्रेक सिस्टम पर चलती हैं। इस सिस्टम में ट्रेन के सभी डिब्बों में पाइप के जरिए कंप्रेस्ड एयर यानी हवा भी चलती रहती है। यही हवा है जो ट्रेन के ब्रेक्स को खुला रखती है। वहीं, जब चेन खींची जाती है तो हवा पर दबाव पड़ता है और ट्रेन के ब्रेक्स खुल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: कितने साल तक चलती है एक ट्रेन? जानें इससे जुड़े रोचक फैक्ट

चेन खींचे जाने के बारे में ड्राइवर को कैसे पता लगता है?

चेन खींचने से ट्रेन कैसे रुकती है यह तो आप समझ ही गई होंगी। अब जान लीजिए कि कैसे चेन खींचने पर ड्राइवर को जानकारी मिल जाती है। तो बता दें इसके पीछे भी तकनीक यानी टेक्नोलॉजी है। आजकल हाईटेक इंजन आ गए हैं, जिसमें कंट्रोल पैनल लगा होता है। इसी कंट्रोल पैनल में चेन यानी अलार्म खींचे जाने पर लाइट जलती है और ड्राइवर को पता लग जाता है कि किस कोच में यह हुआ है।

बता दें, जैसे ही ट्रेन रुकती है वैसे ही गार्ड या रेलवे स्टाफ कोच में आता है और कारण की जानकारी लेता है।

बिना वजह चेन खींचने पर हो सकता है जुर्माना या जेल

rules of chain pulling

हर कोच और कैबिन में लगी इस चेन के बारे में जानकर आप समझ ही गई होंगी यह कोई आम चेन नहीं है। बल्कि, इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाला अलार्म है। ऐसे में इसे बिना वजह खींचना भारी पड़ सकता है। क्योंकि, यह टेक्नोलॉजी इमरजेंसी के लिए डिजाइन की गई है और इसे बिना आपात स्थिति के इस्तेमाल करना गलत है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन की पटरियों के नट बोल्ट कौन टाइट करता है? जानिए कैसे किया जाता है इनका रखरखाव

ऐसे में रेलवे ने बिना वजह चेन खींचने पर जुर्माना और जेल की सजा रखी है। इसलिए, जब भी ट्रेन में सफर करें तो चेन खींचने का फैसला सोच-समझकर ही लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP