जानें जॉर्जेट के कपड़ों को धोने और स्टोर करने का तरीका

जॉर्जेट का कपड़ा काफी कंफर्टेबल होता है। इसलिए आप इसे आसानी से वियर कर सकती हैं। जॉर्जेट की ड्रेस बेहद सुंदर लगती है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-10, 19:36 IST
how to wash and store georgette clothes in hindi

कपड़ों को पहनने के बाद धोना चाहिए, ताकि यह साफ हो जाए। गंदे कपड़ों के कारण लोगों के सामने इंप्रेशन भी खराब होता है। हर कपड़े को धोने का तरीका अलग होता है। आप कॉटन से लेकर सिल्क तक के कपड़ों को धोने के लिए एक ही प्रोसेस फॉलो नहीं कर सकती हैं। साथ ही, अगर कपड़ों को सही तरीके से न वॉश किया जाए, तो यह फैब्रिक खराब हो जाता है। इसके अलावा, कपड़ों को स्टोर करने का भी एक तरीका होता है। जॉर्जेट की ड्रेस लेकर साड़ी तक, बेहद पसंद की जाती है।

जॉर्जेट का कपड़ा लाइटवेट होता है। इस कपड़े में अनकंफर्टेबल महसूस नहीं होता है, लेकिन यह स्किन पर रफ होता है। यह कपड़ा सिंथेटिक फाइबर से बना होता है। अगर आपके वॉर्डरोब में जॉर्जेट फैब्रिक से बने कपड़ों का कलेक्शन है? आज इस आर्टिकल में हम आपको जॉर्जेट के कपड़े को धोने से लेकर स्टोर करने का तरीका बताएंगे।

जॉर्जेट के कपड़े को कैसे धोएं?

जॉर्जेट के कपड़े को धोने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट डालें।
  • अब इसमें जॉर्जेट के कपड़े को भिगो लें।
  • करीब 10-15 मिनट बाद कपड़े को पानी से अच्छे से धो लें।
  • कपड़े को ज्यादा दबाव से न निचोड़ें।
  • अब कपड़े को सूखने के लिए छोड़ दें।

जॉर्जेट के कपड़े को मशीन में क्यों नहीं धोने चाहिए?

why you should not wash georgette clothes in machine

क्या आप जानती हैं कि हर कपड़े को मशीन में नहीं धोना चाहिए। इसके कारण, कपड़ा खराब हो जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि जॉर्जेट के कपड़े को मशीन में नहीं धोना चाहिए। मशीन में धोने से फैब्रिक खराब हो सकता है।मशीन में कपड़ा पूरी तरह से श्रिंक हो जाएगा, जिसके कारण आप दोबारा से कपड़े को पहन नहीं पाएंगी।

इसे भी पढ़ें:सीक्वेन साड़ी को धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी खराब

जॉर्जेट के कपड़े को स्टोर कैसे करें?

how to store georgette clothes

  • कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करना चाहिए। वरना, कपड़ा खराब हो जाता है। जॉर्जेट की साड़ी से लेकर ड्रेस को फोल्ड न करें। इसके बजाय, हैंगर में कपड़ों को टांगे। अगर आप, जॉर्जेट के कपड़े को घर पर ही प्रेस कर रही हैं, तो सावधानी बरतें।
  • कपड़े के ऊपर पेपर या पतला तौलिया रखकर प्रेस करें। जॉर्जेट का कपड़ा आसानी से प्रेस पर चिपक सकता है, जिससे कपड़ा जल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:सफेद कपड़ों को धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे खराब

जॉर्जेट के कपड़े पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

कपड़ों पर आसानी से दाग लग जाता है। अगर आपके जॉर्जेट के कपड़े पर दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। दाग हटाने के लिए शैंपू में बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं। अब ब्रश से पेस्ट को कपड़े पर रगड़ लें। कुछ देर बाद कपड़े को अच्छे से वॉश कर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP