पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल? जड़ के पास डालें यह 1 सफेद चीज...5 रुपये में भर जाएगी डाल

How to Use Epsom Salt for Flowering Plants: क्या आपके पौधे पर भी फूल बिल्कुल नहीं खिल रहे हैं? इसका मतलब है कि आपके पौधे में पोषण की कमी है। ऐसे में पौधे को सही न्यूट्रिएंट्स देना जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसी ही सफेद चीज के बारे में बताएंगे, जिससे पौधों पर ढेर सारे फूल खिलेंगे। इस एक चीज को आप हर फूलों वाले पौधे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, पौधे में फूल ना आए तो क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-24, 12:38 IST
How to Use Epsom Salt for Flowering Plants

How To Increase Flowering in Plants: मानसून की शुरुआत से पहले ही हल्की-फुल्की बारिश होने लगी है। ये मौसम पौधों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस दौरान पौधे हरे-भरे बने रहते हैं। बहुत से लोग गार्डनिंग को काफी आसान मानते हैं, लेकिन आपकी छोटी-सी लापरवाही भी आपके पौधों को बर्बाद कर सकती है। इस मौसम में लोग फूलों वाले पौधे खूब लगाते हैं, लेकिन कई बार कीड़ों का शिकार बनने या सही देखभाल ना मिल पाने के कारण फूल ही नहीं खिलते।

जब एक गार्डनर मेहनत के साथ कोई फूलों वाला पौधा लगाता है और उस पर प्रोडक्शन ही ना हो, तो बहुत दुख होता है। अगर आपके पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी सफेद चीज के बारे में बताएंगे, जिससे आपका पौधा फूलों से भर जाएगा। इसका इस्तेमाल आप किसी भी फूलों वाले पौधे में हर सकते हैं। आइए जानें, पौधे में फूल नहीं आने पर क्या करें?

एप्सम साल्ट से खिलेंगे ढेरों फूल

गुलाब हाउस पार्क के माली नरेंद्र सिंह ने हमें बताया कि पौधों में अगर फूल ना आए, तो उसनें एप्सम साल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। एप्सम साल्ट या मैग्नीशियम सल्फेट नमक जैसा ही दिखता है। यह मैग्नीशियम और सल्फर के मेल से बनता है। ये दोनों ही न्यूट्रिएंट्स पौधों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। एप्सम साल्ट को आप एक फर्टिलाइजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पौधों में फूलों के लिए एप्सम सॉल्ट कैसे डालें?

How to Add Epsom Salt to Plants for Flowering

पौधों में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो इसके पीछे पोषण की कमी हो सकती है। ऐसे में उन्हें पोषण देने के लिए एप्सम सॉल्ट और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें। एप्सम सॉल्ट आपको ऑनलाइन या किसी भी नर्सरी में आराम से मिल जाएगा। एक बाउल में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट और 2 चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें। यह मात्रा 1 पौधे के लिए है। आप ज्यादा पौधों के लिए अपने हिसाब से मात्रा बढ़ा सकते हैं।

पौधों में फूलों की पैदावार कैसे बढ़ाएं?

How to increase flower production in plants

एप्सम सॉल्ट और कॉफी पाउडर वाले घोल को 1 मग पानी में मिला लें। अब इस घोल को पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करते हुए सही से मिला लें। वहीं, अगर आप फूलों वाला कोई नया पौधा गमले में लगा रहे हैं, तो मिट्टी में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिला लें। इससे पौधा कुछ ही दिनों में ढेरों फूल देने लगेगा।

यह भी देखें- चिलचिलाती धूप में अब नहीं सूखेगा गुलाब का पौधे, बिना एक रुपये खर्च किए ही प्लांट्स रहेंगे हेल्दी, ये ट्रिक्स आएंगे काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP